उत्तराखंड चुनाव: दिग्गजों ने संभाली चुनावी बागडोर, आज नैनीताल में PM मोदी की वर्चुअल रैली,राजनाथ सिंह की जनसभा

Published : Feb 08, 2022, 09:40 AM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 09:54 AM IST
उत्तराखंड चुनाव: दिग्गजों ने संभाली चुनावी बागडोर, आज नैनीताल में PM मोदी की वर्चुअल रैली,राजनाथ सिंह की जनसभा

सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा के लिए वोट मांगेंगे। उनकी यह सभा दोपहर 12 बजे बाद जीआइसी खेल मैदान में होगी।

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) में जीत हासिल करने बीजेपी (BJP) ने पूरी ताकत झोंकी दी है। पार्टी के दिग्गज लगातार चुनावी कैंपेन कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज नैनीताल संसदीय क्षेत्र की 15 विधानसभा सीटों के लिए वर्चुअल रैली करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा के लिए वोट मांगेंगे। उनकी यह सभा दोपहर 12 बजे बाद जीआइसी खेल मैदान में होगी।

तैयारियां पूरी, पीएम का इंतजार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने बताया कि नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा की सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी। नैनीताल जिले के छह और ऊधम सिंह नगर के नौ विधानसभा क्षेत्रों के 59 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। हर जगह एक हजार कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : चुनावी रण में PM मोदी की एंट्री, बैक-टू-बैक करेंगे वर्चुअल रैली, आज हरिद्वार से आगाज

सोमवार को पीएम ने भरी थी हुंकार
सोमवार को पीएम मोदी देहरादून और हरिद्वार की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया था। उन्होंने विपक्षी दलों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे पीएम ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि वो लोग उत्तराखंड के सपनों को इसलिए मारना चाहते थे ताकि उनकी विरासत चलती रहे। पीएम मोदी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के नाम पर कांग्रेस उत्तराखंड में तुष्टिकरण कर रही है। उनका इशारा मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर था।

एक चरण में वोटिंग
बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। बीजेपी-कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी और अन्य दल भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। जनता को लुभाने वादे किए जा रहे हैं। विकास की बात की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें-चुनावी मौसम में CM धामी और मिस्टर खिलाड़ी की मुलाकात, उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर होंगे अक्षय कुमार

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव : बेटी अनुपमा के लिए वोट मांगते-मांगते इमोशनल हुए हरीश रावत, आंखों से छलके आंसू

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे