Uttarakhand Poll : सोनिया गांधी जल्द तय करें मुख्यमंत्री, कांग्रेस उत्तराखंड में चुनाव जीत रही : हरीश रावत

Uttarakhan election 2022 : पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा- कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है। लोगों ने विकास के लिए वोट किया है। यह विकास (वोटिंग) कांग्रेस के पक्ष में हुआ है। 

देहरादून। उत्तरांखड की 70 सीटों पर चुनावों (Uttarakhand Election 2022) के बाद हार-जीत और नई सरकार को लेकर बात चल रही है। इस बीच कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish rawat) ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस (Congress) की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सीएम फेस घोषित करने का अनुरोध करेंगे। 

भाजपा का तनाव बता रहा कि वे हार रहे
पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा- कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है। लोगों ने विकास के लिए वोट किया है। यह विकास (वोटिंग) कांग्रेस के पक्ष में हुआ है। यह जानकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) तनाव में है और चिंतित है। इससे साफ है कि भाजपा राज्य में चुनाव हारने जा रही है। उन्होंने कहा - हम अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) से सीएम घोषित करने का फैसला करने का अनुरोध करेंगे। हमारा सीएम चेहरा वही होगा, जिसे लोग चाहते हैं (दुल्हन वही जो पिया मन भावे)। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें कांग्रेस में किसी को भी मुझे सीएम बनाने पर आपत्ति नहीं, वोटिंग से एक दिन पहले हरीश रावत का बड़ा बयान

चुनावों से पहले कहा था – मेरे नाम पर कोई आपत्ति नहीं 
उत्तराखंड में 14 फरवरी के मतदान हुआ था। इससे ऐन पहले रावत ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। दिलचस्प बात यह है कि पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि उत्तराखंड में पार्टी ने सीएम फेस घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ा।  

चुनावों से पहले रूठ गए थे रावत 
उत्तराखंड चुनावों की घोषणा से कुछ समय पहले हरीश रावत पार्टी से रूठ गए थे। उन्होंने एक ट्वीट के जरिये इसके संकेत दिए थे। 21 दिसंबर को हरीश रावत के ट्वीट से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मच गई थी। रावत ने ट्वीट कर कहा था, है न अजीब सी बात! चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। उस समय उनके संन्यास की घोषणा की भी चर्चाएं सामने आई थीं, लेकिन बाद में पार्टी आलाकमान ने उन्हें बुलाकर बात की। इसके बाद रावत चुनाव में तो सक्रिय हुए, लेकिन पार्टी ने उन्हें सीएम फेस नहीं घोषित किया।

यह भी पढ़ें उत्तराखंड चुनाव : हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़, बीजेपी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina