'ये महाराष्ट्र है भाई', आमिर खान के इस बयान पर क्यों शुरू हो गई कंट्रोवर्सी

Published : Jan 17, 2026, 10:28 AM IST
'ये महाराष्ट्र है भाई', आमिर खान के इस बयान पर क्यों शुरू हो गई कंट्रोवर्सी

सार

एक्टर आमिर खान एक भाषा विवाद में फंस गए हैं। जब मीडिया ने उनसे मराठी में बात करने के बाद हिंदी में बोलने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया, "ये महाराष्ट्र है"। उनके इस बयान पर अब खूब बवाल हो रहा है।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक नए विवाद में फंस गए हैं। भाषा को लेकर आमिर के दिए एक जवाब पर बवाल मच गया है। पिछले दिनों महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव हुए थे। आमिर खान अपना वोट डालने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से मराठी में बात की। इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे हिंदी में बोलने के लिए कहा, तो आमिर ने कहा, 'हिंदी? ये महाराष्ट्र है भाई'। इसी बात ने अब भाषा विवाद को हवा दे दी है।

आमिर खान बृहन्मुंबई नगर निगम के लिए वोट डालने आए थे। उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की और वोटिंग के लिए की गई अच्छी व्यवस्था के लिए आयोजकों की तारीफ भी की। ये सब उन्होंने मराठी में कहा। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो ये बातें हिंदी में भी कह सकते हैं।

'हिंदी में? ये महाराष्ट्र है भाई', आमिर ने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया। जब किसी ने कहा कि ये दिल्ली में भी टेलीकास्ट होगा, तो आमिर ने पूछा, 'ओहो, ये दिल्ली भी जाएगा?'। इसके बाद उन्होंने हिंदी में भी बात की। लेकिन इसका वीडियो सामने आने के बाद, लोगों का एक ग्रुप एक्टर के खिलाफ हो गया है। उनका कहना है कि अगर आमिर हिंदी में बात नहीं कर सकते, तो उन्हें बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए। 

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि आमिर ने यह जवाब मजाकिया अंदाज में दिया था और इस पर बेवजह विवाद नहीं बनाना चाहिए। इस बीच, आमिर ने हाल ही में 'हैप्पी पटेल' नाम की फिल्म में एक्टिंग की है। फिल्म में उनका एक कैमियो रोल है और इसके प्रोड्यूसर भी आमिर ही हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab की चर्चा के बीच आई प्रभास की नई फिल्म की रिलीज डेट, लोग बोले- 2000 करोड़ क्लब
Javed Akhtar को आखिर क्यों आता है इतना गुस्सा? PM Modi पर कसा तंज-5 विवाद