सोमवार को अक्षय कुमार की कार का मुंबई में एक्सीडेंट हुआ। हालांकि, उस वक्त वे कार में नहीं थे। लेकिन हादसा इतना भयानक था कि इसमें कुछ भी हो सकता था। वैसे क्या आप जानते हैं कि खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का सामना एक बार मौत से हो चुका है।
यह 19 साल पहले 2007 में तब की बात है, जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'ब्लू' (2009) की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक अंडरवाटर स्टंट किया था, जिसमें उनकी जान जाते-जाते बची थी। खुद अक्षय कुमार ने एक बातचीत के दौरान इस डरावनी घटना के बारे में बताया था।
25
सुमद्र के अंदर बहने लगा था अक्षय कुमार का ख़ून
अक्षय कुमार ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अंडरवाटर स्टंट उन्होंने बिना ऑक्सीजन सिलिंडर के किया था। इस दौरान उनका सिर सुमद्र में डूबे हुए एक जहाज से टकरा गया था और खून बहने लगा था। वे पानी में लगभग 150 फीट नीचे थे और शार्क्स से घिरे हुए थे। अक्षय ने कहा था, "मैं मर सकता था। मुझे कोई शार्क खा सकती थी।"
35
अक्षय कुमार के करीब पहुंच गई थीं शार्क
अक्षय कुमार ने आपबीती बताते हुए कहा था कि जब उनके सिर पर चोट लगी तो पानी के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। वहां 40-45 शार्क का एक झुंड था। उनमें से दो ने खून की गंध महसूस की और उनके पास आ गईं। लेकिन इस दौरान अक्षय ने फुर्ती दिखाई और तेजी से तैर कर सतह पर आ गए, जिससे उनकी जान बच गई।
45
हॉलीवुड के सिनेमैटोग्राफर थे 'ब्लू' की टीम का हिस्सा
अक्षय ने बातचीत में बताया था कि जिस वक्त वे फिल्म 'ब्लू' शूट कर रहे थे, तब ' इंडियाना जोंस' जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हॉलीवुड के मशहूर अंडरवाटर सिनेमैटोग्राफी स्पेशलिस्ट पीट ज़ुकारिनी और जेम्स बोमालिक टीम का हिस्सा थे। अक्षय के मुताबिक़, उन्हें तुरंत ख़तरा महसूस नहीं हुआ था, लेकिन बाद में जब उन्होंने इस बारे में सोचा तो उन्हें स्थिति की गंभीरता समझ आई। अक्षय ने बातचीत में इस बात भी जोर दिया था कि शार्ट तभी ख़तरा बनती है, जब उसे खुद ख़तरा महसूस होता है।
55
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी 'ब्लू'
'ब्लू' एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसके डायरेक्टर एंथनी डिसूजा हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, जायद खान, लारा दत्ता, राहुल देव, कटरीना कैफ और कबीर बेदी ने भी अहम् किरदार निभाए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।