
बॉर्डर 2 का गीत 'घर कब आओगे' सुपरहिट हो चुका है। अब इसके गाने के सिंगर अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से दूर होने के फैसले के लिए इस गाने को भी बड़ी वजह बताया जा रहा है। इस पर फिल्म के प्रोड्यूसर और टी सीरीज कंपनी के को-ऑनर भूषण कुमार ने इस पर रिएक्ट किया है।
बॉलीवुड में इस समय के टॉप सिंगर अरिजीत सिंह ने सिगिंग से संन्यास का ऐलान करके प्रशंसकों को चौंका दिया है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि वह अब सिगिंग की फील्ड में कोई नया काम नहीं करेंगे। उन्होंने वर्षों से मिले बेहद प्यार और सपोर्ट के लिए अपने श्रोताओं का आभार जताया और अब तक के अपने सफर को "शानदार" बताया।
अऱिजीत के इस तरह से इंडस्ट्री से क्विट करने को लेकर कई सारी वजह बताई गईं हैं। रिपोर्ट में 'ऊब जाने' से लेकर सिंगर के पॉलिटिक्स में एंट्री करने तक कई वजह गिनाई गई हैं। अब एक और अफवाह यह है कि उन्हें हाल ही में बॉर्डर 2 का एक गीत गाने के लिए मजबूर किया गया था।
मंगलवार देर रात रेडिट पर एक किप्टिक पोस्ट में दावा किया गया है कि, बॉर्डर के मशहूर गीत 'संदेशे आते हैं' के रीमेक 'घर कब आओगे' की सिंगिंग के लिए उन्हें मजबूर किया गया था। पोस्ट में लिखा था, "चर्चाओं के मुताबिक, अरिजीत के क्विट करने का विवाद की अंखिरी वजह देशभक्ति गीत का रीमेक था, जिसके क्रिएटिव वर्जन पर अरिजीत सिंह तैयार नहीं थे, लेकिन फिर भी उनसे इसमें लीड सिंगर बनने के लिए प्रेशर बनाया गया था। अरिजीत को इंडस्ट्री के बड़े- बड़े तीसमार खां को मना करने संभव नहीं था, अन्यथा उनका करियर दांव पर लग जाता ।
वहीं इस पर रिएक्ट करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि यह सब बकवास है। उन्होंने कहा, "प्लीज अरिजीत को फोन करके पूछिए, यह सब बकवास है।
बॉर्डर 2 का गाना 'घर कब आओगे' एक ऐसा गाना है जिसमें फिल्म के चारों हीरो सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी एक साथ नजर आते हैं। जो बेहद पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 'बॉर्डर' के मशहूर गाने 'संदेशे आते हैं' का रीमेक है, जिसे 'बॉर्डर 2' के निर्माताओं ने शेयर किया था। इस गाने को मिथुन ने कंपोज किया है। वहीं मनोज मुंतशिर ने बोल लिखे हैं। इस गाने को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाजें दी हैं।
बीते एक दशक में अरिजीत सिंह सबसे प्रभावशाली आवाजों में शुमार हो गए हैं। सिंह ने 2012 में प्रीतम के बनाए फिल्म 'एजेंट विनोद' के गीत 'राब्ता' से बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर के तौर पर डेब्यू किया था। साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म 'आशिकी 2' के सुपरहिट गीत 'तुम ही हो' ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया और उन्हें हिंदी फिल्मों में, खासतौर पर से रोमांटिक गीतों के लिए, सबसे फेवेरेट आवाज के रूप में स्थापित किया।
इन वर्षों में, अरिजीत ने डिफरेंट स्टाइल में कई चार्ट-बस्टर गाने दिए हैं, जिनमें 'चन्ना मेरेया', 'अगर तुम साथ हो', 'गेरुआ', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'केसरिया', 'फिर ले आया दिल', 'खैरियत' और 'शायद' जैसे गाने शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।