शाहरुख़ खान की बेटी का ऐसा योगा पोज़ देख हर कोई हैरान, वायरल हो रही PHOTO

Published : May 18, 2022, 01:59 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 04:13 PM IST
शाहरुख़ खान की बेटी का ऐसा योगा पोज़ देख हर कोई हैरान, वायरल हो रही PHOTO

सार

सुहाना ने साइकिलिंग शॉर्ट्स के साथ काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई थी और द आर्चीज के शूटिंग शेड्यूल के बीच एक मुश्किल  योग मुद्रा करते हुए देखा गया था। वह एक योगा क्लास में एक हैंडस्टैंड कर रही थी। वहीं द आर्चीज की रिलीज क पहले शाहरूख खान ने उनके लिए एक नोट दिया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों चर्चा में हैं ।  जोया अख्तर की द आर्चीज के साथ जल्द ही ये नवोदित अभिनेत्री बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही है। सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। ये सभी द आर्चीज, जो पॉप्युलर कॉमिक्स सीरीज का बॉलीवुड रूपांतरण है, में नजर आएंगे। इस मूवी की शूटिंग ऊटी में की गई है। वहीं इस फिल्म मेकिंग के दौरान की कुछ फोटो लगातार सामने आ रही हैं। इसी क्रम में,  सुहाना खान एक बार फिर से चर्चा में हैं क्योंकि शूटिंग के दौरान उनकी योगा ट्रेनिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

सुहाना खान ने किया कठिन योगा 
तस्वीर में, सुहाना ने साइकिलिंग शॉर्ट्स के साथ काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई थी और द आर्चीज के शूटिंग शेड्यूल के बीच एक मुश्किल  योग मुद्रा करते हुए देखा गया था। वह एक योगा क्लास में एक हैंडस्टैंड कर रही थी, इसमें वो पूरी तरह सफल भी रही हैं। अपने वर्कआउट रिजीम को लेकर सुहाना के इसस डेडीकेशन ने निश्चित रूप से साबित कर दिया है कि फिटनेस उनके लिए सबसे पहले है। दिलचस्प बात यह है कि द आर्चीज के उनके एक्टर को भी शूटिंग शेड्यूल के दौरान योग ट्रेनिंग दी गई है। इसी तरह एली खान, जो द आर्चीज का पार्ट उन्हें भी योग का अभ्यास करते हुए देखे गया है।

द आर्चीज के निर्माताओं ने हाल ही में टीज़र के साथ फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को अन्वील किया था जिसमें इसने मुख्य कलाकारों का पहला लुक पेश किया था। तब से, फैंस सुहाना, ख़ुशी और अगस्त्य पर लगातर फोकस बनाए हुए हैं, उनके शानदार डेब्यू के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

सुहाना खान को शाहरुख खान की नसीहत और बधाई 
दरअसल, शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) ने अपनी प्यारी बेटी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा था। द आर्चीज की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए शाहरूख खान ने लिखा, @suhanakhan2  याद रखें कि आप कभी भी परफेक्ट नहीं होंगे..., एक एक्टर के रुप में दयालु बनो, ईंट-पत्थर और तालियों को काबू में रखना तुम्हारे बस में नहीं है….आपका जो हिस्सा पर्दे पर पीछे छूट जाता है, वही हमेशा आपका होगा….भले ही आप एक लंबा सफर तय कर चुके हैं….लेकिन ये लोगों की ख्वाहिश और उनके दिलों में बसने की चाहत अंतहीन है…..आगे बढ़ो और जितना हो सके मुस्कुराओ । अब लाइट हो... कैमरा और एक्शन ! 

 

और पढ़ें...

पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम संस्कार से आई उस्ताद जाकिर हुसैन की ऐसी फोटो कि देखकर नहीं रुक रहे लोगों के आंसू

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज, फिल्म 'विक्रम' के पहले गाने पर लगा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाने का आरोप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई