Akanksha Dubey suicide : आकांक्षा दुबे की मौत की हर दिन उलझ रही गुत्थी ! क्या इशारा करता है हेयर स्टाइलिस्ट का दावा

एंटरटेनमेंट डेस्क  । भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत पर नए- नए खुलासे हो रहे हैं। एक्ट्रेस की हेयर स्टाइलिस्ट ने खुलासा किया है कि आत्महत्या से एक दिन पहले वह बेहद खुश नजर आ रही थीं, उनके चेहरे पर किसी प्रकार का कोई तनाव या टेंशन नहीं थी। 

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 27, 2023 1:39 PM IST / Updated: Mar 27 2023, 07:31 PM IST
110

आकांक्षा दुबे अब इस दुनिया में नहीं हैं, 26 मार्च, 2023 को आकांक्षा का निधन हो गया था ।

210

 भोजपुरी एक्ट्रेस वाराणसी के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने खुदकुशी की है।

310

आकांक्षा की मां मधु दुबे ने अपनी बेटी की मौत के लिए  सिंगर  समर सिंह और उनके भाई  संजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।

410

वहीं इस केस में अब ताजा अपडेट है कि उनके निधन से एक दिन पहले, आकांक्षा बेहद खुश दिख रही थी, वे एक पार्टी में भी शामिल हुई थी। उनके मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट ने 25 मार्च को एक पार्टी में एक्ट्रेस की मौजूदगी के बारे में खुलासा किया है।

510

आकांक्षा के मेकअप आर्टिस्ट राहुल और हेयर स्टाइलिस्ट रेखा मोरे ने आज तक को बताया कि एक्ट्रेस 25 मार्च की शाम को एक पार्टी में गई थीं । वह खुश दिख रही थी, उन्हें किसी तरह का कोई तनाव नहीं था। 

610

उन्होंने यह भी कहा कि आकांक्षा एक शेरनी की तरह लाइफ जीती हैं और अपने साथ काम करने वाले सभी लोगों का खास ख्याल भी रखती हैं ।



 

710

उनके मौत के दिन क्या हुआ था, इसका खुलासा करते हुए आकांक्षा के हेयर स्टाइलिस्ट ने कहा कि एक्ट्रेस अपनी फिल्म लायक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग कर रहीं थीं। उन्हें सुबह 7 बजे तैयार होकर सेट पर पहुंचना था।

 

810

हालांकि, जब वह अपने होटल के कमरे से बाहर नहीं निकलीं, तो एक क्रू मेंबर को उन्हें देखने के लिए भेजा गया। अभिनेत्री ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में आकांक्षा के कमरे को खोलने के लिए एक मास्टर चाबी का इस्तेमाल किया गया और तभी पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है।

910

आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉप्युलर थीं। एक्ट्रेस ने 17 साल की उम्र में मेरी जंग मेरा फैसला फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

1010

वह मुझसे शादी करोगी (भोजपुरी), वीरों के वीर, फाइटर किंग, कसम पैदा करने की 2 सहित अन्य प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos