निरहुआ अपने डांस स्किल के लिए पहचाने जाते हैं । उनकी जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ खूब जंचती है। हालांकि अक्षरा सिंह के साथ भी उनके कई गाने चार्ट बस्टर में शामिल हो चुके हैं। बैटरी फुल बा गाने को सत्या सावरकार ने लिखा है। इसका संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है।