अक्षरा सिंह ने निरहुआ के साथ 'बैटरी फुल बा' में दिए जमकर रोमांटिक सीन, फैंस ने कहा- पवन सिंह से दिल भर गया

Published : May 18, 2023, 04:36 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh with Nirhua in 'Battery Full Baa' । दिनेश लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह का बोल्ड रोमांस सॉन्ग 'बैटरी फुल बा' बेहद शानदार म्यूजिक वीडियो है। इसमें कपल छत पर रोमांस और डांस करता नजर आ रहा है । 

PREV
15

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और निरहुआ का 'छत' वाला रोमांटिक सॉन्ग इस समय दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है । 

25

निरहुआ और अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक पावरपैक कपल है। उन्होंने कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम किया है ।

35

निरहुआ और अक्षरा सिंह को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। उनकी एक्टिंग, डांसिंग और कैमेस्ट्री दर्शकों को लुभाती है। 

देखें  बैटरी फुल बा का वीडियो- 

45

"बैटरी फुल बा" गाना दर्शकों के लिए एक ट्रीट जैसा ही है। इसमें निरहुआ के साथ अक्षरा सिंह ने जोरदार डांस के साथ जमकर सेंसुअस सीन फिल्माए हैं। ये गाना  सबका बाप अंगूठा छाप ( Sabka Baap Angutha Chhap)  फिल्म का है। 

55

निरहुआ अपने डांस स्किल के लिए पहचाने जाते हैं । उनकी जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ खूब जंचती है। हालांकि अक्षरा सिंह के साथ भी उनके कई गाने चार्ट बस्टर में शामिल हो चुके हैं। बैटरी फुल बा गाने को सत्या सावरकार ने लिखा है। इसका संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है। 

Recommended Stories