अक्षरा सिंह ने इस गाने को लेकर एक और पोस्ट में लिखा, "गाना अब यूट्यूब पर आ गया है, अपना प्यार दें। आशा है कि आप सभी को "यूपी बिहार लूटने" का नया अनुभव पसंद आएगा। मेरे पसंदीदा मुद्दसर खान की अद्भुत कोरियोग्राफी। आपसे हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिलता है मेरे दोस्त। गाने की पूरी टीम को धन्यवाद जिन्होंने मुझे बेहतर करने में मदद की। अक्षरा ने कहा कि गाना कमाल है, लोग इसे सुनकर धमाल मचाने वाले हैं।