छोटे कपड़े पहन यूपी-बिहार लूट रहीं संस्कारी अक्षरा सिंह, वीडियो आते ही हुआ वायरल

Published : Nov 01, 2023, 03:55 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के मशहूर गाना "यूपी बिहार लूटने" भोजपुरी में रीक्रिएट किया गया, जो रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। इस गाने को मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर मुद्दसर खान ने सुपरस्टार अक्षरा सिंह को लेकर रीक्रिएट किया है।

PREV
17

गाने की मेकिंग बेहद अलग अंदाज में हुई है। इस डांस नंबर ने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा दिया है। अक्षरा सिंह पर फिल्माए इस गाने को टी-सीरिज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में मुद्दसर खान ने अक्षरा सिंह को धांसू लुक दिया है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है और इसकी खूब वाहवाही भी हो रही है।

27

मालूम हो कि साल 1999 में आई फिल्म "शूल" का चार्ट बस्टर गाना "यूपी बिहार लूटने" ने धूम मचा दी थी। इस गाने में तब शिल्पा शेट्टी का जादू खूब देखने को मिला था और अब शुरुआती रुझान में वही जादू अक्षरा सिंह से भी देखने को मिल रहा है।

37

गाना "यूपी बिहार लूटने" को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि "इस गाने को लेकर मैं बेहद खुश हूं। हमने एक सुपर हिट गाने को रीक्रिएट किया है, तो इसको लेकर एक चैलेंज भी था। लेकिन मुद्दसर खान की टीम के साथ मिलकर हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। उम्मीद है दर्शकों को पसंद आएगी।

47

अक्षरा ने इस गाने को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब #UpBiharLootane का इंतजार खत्म हुआ, और अब यह आपकी डांसिंग स्पिरिट धुन को प्रज्वलित करने के लिए तैयार है।" 

57

अक्षरा सिंह ने इस गाने को लेकर एक और पोस्ट में लिखा, "गाना अब यूट्यूब पर आ गया है, अपना प्यार दें। आशा है कि आप सभी को "यूपी बिहार लूटने" का नया अनुभव पसंद आएगा। मेरे पसंदीदा मुद्दसर खान की अद्भुत कोरियोग्राफी। आपसे हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिलता है मेरे दोस्त। गाने की पूरी टीम को धन्यवाद जिन्होंने मुझे बेहतर करने में मदद की। अक्षरा ने कहा कि गाना कमाल है, लोग इसे सुनकर धमाल मचाने वाले हैं।

67

प्रोजेक्ट मैनेजर (टी-सीरीज़)- सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि "ये टी-सीरिज का विजन है कि हम अपने हर गाने को नए अंदाज में प्रस्तुत करते हैं, जिसकी मेकिंग जमाने के हिसाब से होती है। गाना "यूपी बिहार लूटने" उसी की कहानी है, जो अब आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। यह गाना उस ज़माने में भी लाजवाब था और यह इस जमाने में भी सबके दिलो पर छा जाने वाला है। अक्षरा ने इस गाने से एक डांस का बेंच मार्क सेट किया है। तो देर किये बीना इस गाने का मजा लीजिए।"

77

बता दें कि गाना "यूपी बिहार लूटने" को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। इस गाने के गीतकार अजित मंडल हैं। संगीतकार आर्या शर्मा हैं। इसके निर्देशक मुदस्सर खान हैं और कोरियोग्राफी भी उन्होंने ही की है। डीओपी चेतन ढोली, कार्यकारी निर्माता मोईन खान और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। प्रोडक्शन हेड प्रवीण आचार्य हैं। सहायक कोरियोग्राफर उपनाम कलनाड कादर, दर्शन मांदलिया और चांदनी नैथानी हैं।

और पढ़ें…

सलमान खान की 'Tiger 3' पर बड़ी अपडेट, इस तारीख से होगी एडवांस बुकिंग

ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक संग की 8 फ़िल्में, बस इतनी ही रहीं HIT

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories