पर्दे पर अपने ही नाम का किरदार निभाएंगी अक्षरा सिंह, मुहूर्त के साथ स्टार की नई फिल्म की शूटिंग

Published : Jul 21, 2023, 10:34 PM IST
Akshara Singh Singh New Movie

सार

फिल्ममेकर रत्नाकर कुमार ने हाल ही में अपनी फिल्म 'अक्षरा' का मुहूर्त किया। इस दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और डायरेक्टर देव पांडेय भी मौजूद रहे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रियल नाम का किरदार कई कलाकारों को उनकी फिल्म में निभाते देखा गया है, लेकिन किसी कलाकार के नाम पर बनी फिल्म और उसमें लीड रोल निभाते देखना दुर्लभ ही रहा है। इस दुर्लभ को सुलभ बना रहे हैं फिल्मकार और वर्ल्डवाइड के ऑनर रत्नाकर कुमार। रत्नाकर कुमार भोजपुरी में फिल्म 'अक्षरा' लेकर आ रहे हैं, जिसकी मुख्य भूमिका में अक्षरा सिंह हैं। फिल्म का मुहूर्त हो चुका है, जहां खुद अक्षरा सिंह फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव के साथ मौजूद रहीं। ताजा खबर ये है कि फिल्म की शूटिंग भी गोरखपुर में शुरू हो गई है और यह फिल्म इसी साल बॉक्स ऑफिस पर भी आने वाली है।

अक्षरा सिंह से मिलती-जुलती है फिल्म की कहानी

फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने फिल्म के टाइटल को लेकर कहा, "अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से आती हैं, जिनका नाम लेकर भी फिल्म बनाई जा सकती है। फिल्म की कहानी अक्षरा सिंह से मिलती –जुलती है। इसलिए फिल्म का नाम अक्षरा है और फिल्म में वही लीड कैरेक्टर को प्ले भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अक्षरा सिंह के साथ हमने बहुत काम किया है। मगर यह फिल्म अलग है और मुझे लगता है कि अक्षरा ये डिजर्व करती हैं। बाकी फिल्म के बारे में यही कहूंगा कि यह बड़े बजट की फिल्म है। हमलोग इसका निर्माण भव्यता के साथ कर रहे हैं।"

कहानी से खुद को रिलेट कर पा रहीं अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने फिल्म को लेकर कहा, "यह सम्मान की बात है कि मेरे नाम से कोई फिल्म बन रही है और उस फिल्म का हिस्सा मैं भी हूं। इसके लिए रत्नाकर कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव को शुक्रिया कहूंगी।" उन्होंने कहा, "जहां तक फिल्म की बात है तो इस फिल्म की कहानी से खुद को रिलेट कर पा रही हूं। मुझे लगता है यह मेरी लाइफ की सबसे बड़ी और बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है। इसलिए मैं इसको लेकर एक्साइटेड हूं।" अक्षरा ने कहा, "देव पांडेय के निर्देशन में हमलोग एक यादगार फिल्म करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है जब यह सिनेमाघरों में आएगी, तो दर्शक खूब प्यार देंगे।"

ऐसी होंगे 'अक्षरा' की स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स

वर्ल्ड वाइड चैनल व सबरंग फिल्म प्रोडक्शन के बैनर और रत्नाकर कुमार प्रस्तुत फिल्म 'अक्षरा' के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक देव पाण्डेय हैं। डीओपी जग्गी पाजी और लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्म में अक्षरा सिंह, अंशुमान मिश्रा, धानी गुप्ता, विनोद मिश्रा, विनीत विशाल, जे. नीलम, बीना पांडे, शुभकिशन शुक्ला, सीपी भाठ, अखिलेश शुक्ला, संजीव मिश्रा, अनूप अरोरा, विद्या सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

 और पढ़ें…

पर्दे पर दिखेगा गरीब बाप का बेटी को कलेक्टर बनाने का संघर्ष, फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?