Ankush Raja का "हिरोइन हई हम" ने उड़ाया गर्दा, धमाकेदार गाने को मिले मिलियन व्यूज

Published : Jun 30, 2025, 07:11 PM ISTUpdated : Jun 30, 2025, 07:28 PM IST
ankush raja

सार

अंकुश राजा और दिव्या रल्हन का नया गाना 'हिरोइन हई हम' लीची म्यूजिक पर रिलीज़ किया गया है ! देसी अंदाज़ और मॉडर्न बीट्स का धमाकेदार कॉम्बो ने समां बांध दिया है। देखें वीडियो और मचाएं धमाल।

Ankush Raja New Bhojpuri Song Heroine Hai Hum: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार सिंगर और एक्टर अंकुश राजा और रजनंदिनी सिंह का न्यू सॉन्ग "हिरोइन हई हम" लीची म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। दरअसल अजित कुमार ने अपना नया भोजपुरी यूट्यब चैनल लॉन्च किया है, इसकी शुरुआत उन्होंने इस तड़कते फड़कते गाने से की हैं। 

अंकुश राजा, दिव्या रल्हन ने फैंस को बनाया दीवाना
न्यू चैनल लीची म्यूजिक से रिलीज गाना "हिरोइन हई हम" बेहद शानदार है, इसमें अंकुश राजा ने अपनी बेहतरीन सिंगिंग और अदाकारी से समां बांध दिया है। वहीं उनके साथ दिव्या रल्हन अपनी अदाओं और एनर्जेटक डांस मूव्स के साथ जोरदार एक्सप्रेशंस से इसे दर्शनीय बना दिया है।

अंकुश राजा ने लीची म्यूजिक को बताया भविष्य का चैनल
अंकुश राजा ने गाने को लेकर कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि 'हिरोइन हई हम' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यह सिर्फ एक सॉन्ग नहीं, बल्कि हमारी टीम के डेडीकेशन की मिसाल है। दिव्या रल्हन, रजनंदिनी सिंह और पूरी टीम ने इस गाने के लिए बेहद शानदार काम किया है । अंकुल राजा ने नए चैनल के फाउंडर अजित जी को शुक्रिया कहा है। जिन्होंने एक पॉजिटिव थिकिंग के साथ इस चैनल की शुरुआत की है।

 दिव्या रल्हन ने नए चैनल के लिए दी शुभकामनाएं

अंकुश राजा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे फैंस इस गाने और चैनल को अपना प्यार दें । ये तो शुरुआत है, ये चैनल आगे एक से बढ़कर एक सॉन्ग लेकर आने वाला है । आप लोग अपना प्यार ऐसे ही बरसाते रहे । वहीं दिव्या रल्हन खुशी का इजहार किया और लीची म्यूजिक चैनल की सक्सेस की कमाना की है। उन्होंने कहा कि ये शुरुआत जब धमाल के साथ हो, तो आगे बवाल होना तय है।

हिरोइन हई हम गाने की स्टार कास्ट
"हिरोइन हई हम" के बोल पिंकू बाबा ने लिखे हैं । इसके लिरिक्स में देसी तड़का के साथ मॉडर्न फ्लेवर मिक्स किया गया है। इस गाने में विनय विनायक ने संगीत दिया है। इसका कंपोजिशन गाने को रिच बना रहा है। इस सॉन्ग को लक्की विश्वकर्मा ने डायरेक्ट किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री