Amrapali Dubey बनी बेस्ट एक्ट्रेस, भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में ये एक्टर रहा टॉप पर, देखें पूरी लिस्ट

Published : Dec 25, 2023, 02:59 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया गया । अरविंद अकेला कल्लू को बेस्ट एक्टर का अवार्ड से दिया गया। आम्रपाली दुबे को बेस्ट एक्ट्रेस, प्रमोद शास्त्री  ने बेस्ट डायरेक्टर का खिताब जीता है। 

PREV
18

साल 2005 में शुरू हुआ भोजपुरी फिल्म अवार्ड इस साल 18 साल पूरे कर चुका है। 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में कुल 20 कैटेगरी में आर्टिस्ट और तकनीशियन को अवार्ड दिया गया है।

28

18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023

बेस्ट फिल्म ------ आन बान शान, अजय गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता

सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर------प्रमोद शास्त्री

सर्वश्रेष्ठ एक्टर मेल------अरविंद अकेला (कल्लू)

बेस्ट विलेन------ शैलेन्द्र श्रीवास्तव

बेस्ट एडीटर------प्रकाश झा

बेस्ट डेब्यू एक्टर ----राजा गुरु

38

 आशिकी

सर्वश्रेष्ठ फीमेल एक्टर------आम्रपाली दुबे

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - कुणाल सिंह

03. दुल्हनिया लंदन से लाएंगे

बेस्ट फिल्म ( पॉप्युलर)------अभय सिन्हा

बेस्ट कॉमेडी एक्टर ---- संजय महानंद

48

मेरे मीत रे

बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर (महिला)------माया यादव

बोल राधा बोल

बेस्ट कोरियोग्राफर-----कानू मुखर्जी

बेस्ट एक्शन डायरेक्टर------दिलीप यादव

58

दंडनायक

स्पेशल ज्यूरी मेंशन -------यश मिश्रा

बेस्ट डायलॉग ----- एस.के. चौहान

बेस्ट सॉन्ग---काजल सिंह

डोली सजा के रखना

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर------रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, आर्य शर्मा

बेस्ट फीमेल सिंगर ------प्रियंका सिंह

सर्वश्रेष्ठ गीत -----सुमित सिंह चंद्रवंशी

68

जानवर और इंसान

बेस्ट promotional design------नरसू


 माँ का आँचल

सोशल इश्यू पर बेस्ट मूवी --नीलाभ तिवारी, अंजनी तिवारी और संदीप सिंह

बेस्ट स्टोरी------सतेन्द्र सिंह

10. अर्धनारी

सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफर-------अशोक यादव एवं अनुज

78

 सर्वश्रेष्ठ पॉप्युलर एक्टर------दिनेश लाल यादव (निरहुआ)

 सर्वश्रेष्ठ पॉप्युलर एक्ट्रेस----अंजना सिंह

 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड------मधु मिश्रा

विशेष पुरस्कार------ रानी चटर्जी

विशेष पुरस्कार------संभावना सेठ

भोजपुरी सिनेमा में विशेष योगदान - निशांत उज्जवल

88

विशेष पुरस्कार------ पूजा विकास (पत्रकार)

विशेष पुरस्कार - विद्या विष्णु प्रसाद मौर्य (फैशन डिजाइनर)

विशेष पुरस्कार------रमेश सेमलानी और

विशेष पुरस्कार-------रंजन सिन्हा (पी आर ओ)

 विशेष पुरस्कार------मुन्ना यादव (स्पॉट बॉय)

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories