Arvind Akela Kallu ने सपना चौहान से ‘रगड़ रगड़’ कर किया रोमांस, भोजपुरी Se*y Song हुआ वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क । अरविंद अकेला कल्लू ( Arvind Akela Kallu ) और सपना चौहान ( Sapna Chauhan ) का न्यू रिलीज सॉन्ग ‘रगड़ रगड़’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है । JMF Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज गाने को कुछ घंटों में ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

Rupesh Sahu | Published : Dec 13, 2023 6:20 PM IST
18

भोजपुरी सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस सपना चौहान भोजपुरी गाना ‘रगड़ रगड़’ रिलीज़ हो गया है। इसमें दोनों की रोमांटिक जोड़ी को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है।

28

अरविंद अकेला कल्लू की खनकदार आवाज़ ने गाने को बेहद खूबसूरत बना दिया है। बद्रीनाथ झा ने गाने की मेकिंग में बहुत मेहनत की है। 

38

फैंस ने अपने कॉमेंट में इस गाने को हॉट और बोल्ड बताया हैं। वहीं कल्लू ने कहा कि इस सॉन्ग को मॉडर्न टेक्नीक के साथ शूट किया गया है।

48

JMF Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज रगड़-रगड़ गाना भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को भा गया है। रोमांटिक और डांसिंग नंबर दर्शकों झूमने पर मजबूर कर रहा है।

58

गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि गाना ‘रगड़ रगड़’ बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। गाने का ट्रीटमेंट इतना बेहतरीन है कि यह लोगों का दिल खुश कर देगा।

68

‘रगड़ रगड़’ में अरविंद अकेला कल्लू अपनी को-एक्ट्रेस सपना चौहान के साथ इंटीमेट होते दिख रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस भी अपनी मादक अदाएं दिखा रही हैं।

78

इस गाने के यादव राज ने लिखा है, इसका म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है। विकी फ्रांसिस ने इसे कोरियोग्राफ किया है।

88

रगड़- रगड़ गाने को 24  घंटे से कम समय में डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। देखें म्यूजिक वीडियो- 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos