Published : Feb 28, 2023, 06:27 PM ISTUpdated : Feb 28, 2023, 07:03 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. फाल्गुन महीना हो और होली गानों की बहार ना आए, ये कैसे हो सकता है। आज भी भोजपुरी के मशहूर सिंगर–एक्टर सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘जीजा तोहर बल्ले बल्ले’ रिलीज हुआ और देखते ही देखते वायरल होने लगा।
कल्लू का गाना ‘जीजा तोहर बल्ले बल्ले’ एसआरके म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। (गाना देखने के लिए क्लिक करें)
27
जीजा –साली की ठिठोली पर बेस्ड यह गाना सबके कदम थिरकने पर मजबूर कर देने वाला है।
37
होली के इस दमदार गाने में अरविंद अकेला कल्लू की जोया खान के साथ केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। दोनों के ठुमके धमाकेदार हैं।
47
इस गाने को कल्लू ने भोजपुरी के सबसे चर्चित आवाज शिल्पी राज के साथ मिलकर रिकार्ड किया है। इस गाने को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
57
गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा, " गाना मजेदार है और यह सबकी पसंद बन जाएगा। मुझे मेरे काम पर और अपने दर्शकों पर भरोसा है। उनके लिए होली गानों की शृंखला में यह एक और दमदार गाना है।
67
कल्लू ने आगे कहा, “आप इसे देख और एन्जॉय करें। साथ ही भर–भर कर रील्स बनाएं। यह आपका ही गाना है। आगे और भी गाने आएंगे, लेकिन यह अभी तक सबसे अलग और नया गाना है। तो देर किस बात की होली के रंगों में इस गाने के साथ डूबने के तैयारी कर लीजिए। ”
77
गाना ‘जीजा तोहर बल्ले बल्ले’ का लिरिक्स धर्म हिन्दुस्तानी और म्यूजिक साजन मिश्रा का है। इस गाने की परिकल्पना अरविंद मिश्रा ने की है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी आर आर प्रिंस हैं । प्रोडक्शन जय तिवारी का है।