अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज को चढ़ी होली की खुमारी, 'पियाजी के रंगल देहिया' हुआ रिलीज

Published : Feb 02, 2023, 12:32 PM IST
Arvind Akela Kallu Shilpi Raj

सार

अरविंद अकेला कल्लू ने 'पियाजी के रंगल देहिया' रिलीज कर दिया है, शादी के बाद के बाद की पहली होली को इसमें दिखाया गया है। कल्लू और शिल्पी राज का धमाकेदार होली गाना तेजी से वायरल हो रहा है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Arvind Akela Kallu Shilpi Raj gets Holi fever । देश के ग्रामीण इलाकों में शादी के बाद पहली होली की अलग ही रंगत होती है। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में तो होली का त्यौहार बेहद खास होता है। इस पर्व पर ज्यादातर आर्टिस्ट इस मौके पर जरुर अपने गाने लेकर आते हैं। इस लिस्ट में युवाओं की पसंद अरविंद अकेला कल्लू पर शादी की पहली होली की खुमारी छा गई है।

'पियाजी के रंगल देहिया' रिलीज

अरविंद अकेला कल्लू ने 'पियाजी के रंगल देहिया' रिलीज कर दिया है, शादी के बाद के बाद की पहली होली को इसमें दिखाया गया है। कल्लू और शिल्पी राज का धमाकेदार होली गाना तेजी से वायरल हो रहा है । रिलीज के बाद इसके व्यू तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे 5 लाख दर्शक अपना प्यार दे चुके हैं। मेकर के मुताबिक बहुत जल्द ये सांग मिलियन व्यूज में शुमार हो जाएगा।

SRK Music पर रिलीज़ हुआ बेहतरीन सांग

पियाजी के रंगल देहिया' को एसआरके म्यूजिक ( SRK Music) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है । इस सांग को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि बसंत ऋतु के बाद फागुन का आगमन होता है, जो रंगो के त्यौहार होली के लिए बेहद अहम होता है। इसकी खास तैयारी भी हमने शुरू कर दी है। भोजपुरी दर्शकों पर होली के रंगों का खुमार अभी से चढ़ने लगेगा। हमारा यह गाना हुरयारों को बेहद पसंद आएगा। आप सभी से आग्रह है किइसे आप अपने प्यार और आशीर्वाद से भर दें।

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के स्वर  में सुने ये होली गीत- 

 

म्यूजिक सांग का बेहतरीन पिक्चराइजेशन

'पियाजी के रंगल देहिया' में धांसू म्यूजिक के साथ बेहतरीन पिक्चराइजेशन किया गया है। इसके वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू, जोया खान ने सानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशन दिए हैं। इस गाने को प्रभु विष्णुपुरी ने ने लिखा है। संगीत साजन मिश्रा ने दिया है ।

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री