Akanksha Puri का दिल जीत लेने वाला अंदाज़, देखें वायरल तस्वीरें

Published : Jul 02, 2025, 03:11 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने अपने पालतू  बिल्ली के बच्चे के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स  का दिल जीत लिया है। आकांक्षा के इस अंदाज़ की खूब तारीफें भी हो रही है। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'सो लॉन्ग वैली' में नज़र आएंगी।

PREV
16

भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस डीवा आकांक्षा पुरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कैट के बच्चे को गोद में लेकर प्यार से दुलारने की अपनी प्यारी तस्वीरों से लोगों का दिल जीत लिया। उनकी इस अदा पर फैंस फिदा हो गए हैं । वहीं पशुओं से प्यार करने वाले लोगों ने भी एक्ट्रेस की तारीफें की हैं।

26

स्टाइलिश पर्सनाल्टी के लिए पहचानी जाने वाली आकांक्षा पुरी ने इन वायरल तस्वीरों में अपना सॉफ्ट साइड दिखाया है, उन्होंने एनिमल के प्रति अपने प्यार से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

36

आकांक्षा पुरी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई दिल को छू लेने वाली तस्वीरों में उनको बिल्ली के बच्चे को प्यार से सहलाते हुए देखा जा सकता हैं। इसे देखकर उनके फॉलोअर्स के चेहरे पर स्माइल भी आ गई है।

46

खेसारी लाल यादव की "अग्निपरीक्षा" मूवी की इस एक्ट्रेस ने अपनी इन तस्वीरों को शानदार कैप्शन भी दिया है। आकांक्षा पुरी ने इंस्टाग्राम पर पिक्स के साथ लिखा- Thanks for choosing me ….Hazel

56

आकांक्षा पुरी के फॉलोअर्स ने इस पोस्ट के सपोर्ट में तारीफ करते हुए, उनके इस क्वालिटी की जमकर तारीफ की है। कई नेटीजन्स ने रेड हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते हुए लिखा- आप दोनों ही बहुत क्यूट हो। हमें अपने आसपास रहने वाले जीवों को ऐसे ही प्यार और दुलार करना चाहिए।

66

काम के मोर्चे पर, विघ्नहर्ता गणेश में देवी पार्वती का किरदार निभाने के लिए जानी जाने वाली आकांक्षा पुरी अपनी अपकमिंग फिल्म सो लॉन्ग वैली में दिखाई देने वाली हैं, जो उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ये मूवी 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। आकांक्षा पुरी को खेसारी लाल यादव के साथ लटक जाइबा जैसे वायरल म्यूजिक वीडियो के लिए भी जाना जाता है।

Read more Photos on

Recommended Stories