मोनालिसा टीवी पर 'बिग बॉस सीजन 10', 'नच बलिये सीजन 8' जैसे रियलिटी शोज में बतौर कंटेस्टेंट और 'नज़र', 'नमक इश्क का', 'बेकाबू', 'शमशान चम्पा' और ' जादू तेरी नज़र' जैसे फिक्शन शोज में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। 2017 में 'बिग बॉस 10' के दौरान घर के अंदर उन्होंने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की, जो भोजपुरी एक्टर भी हैं।