Chhath song 2023 : छठी मैया को खुश करना है तो ऐसे करें विनती, Pahila Chhath सॉन्ग हुआ वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क, Chhath song 2023 : छठ महापर्व को महज कुछ दिन बाक़ी है, इस पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच भोजपुरी के वायरल स्टार राकेश मिश्रा का गाना पहला छठ ( Pahila Chhath ) रिलीज हो गया है, जो इस समय जमकर वायरल भी हो रहा है।

 

Rupesh Sahu | Published : Nov 13, 2023 9:45 AM IST
16

राकेश मिश्रा का पहला छठ ( Pahila Chhath ) गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गीत बेहद मधुर है, जो छठ व्रतियों को खूब पसंद आएगा। राकेश मिश्रा की सुरीली आवाज भक्ति का भाव जगा रही है।

26

उत्तरप्रदेश और बिहार में छठ पूजा को बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है, भक्ति की बयार कई दिन पहले से बहना शुरू हो जाती है। 

36

सिंगर राकेश मिश्रा भोजपुरिया दर्शकों के फेवरेट कलाकार हैं, उनकी भक्तिगीतों को बड़े ही चाव से सुना जाता है। 

46

राकेश मिश्रा ने छठ गीत को लेकर कहा कि 36 घंटे निर्जला उपवास रखने वाली व्रती महिलाओं के लिए हमने ये गाना दर्शकों के सामने पेश किया है। पहली बार छठ का व्रत कर रही महिलाओं को ध्यान में रखकर गाने की थीम तैयार की गई है।

56

छठ गीत को राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है, गीतकार पवन पांडेय है, म्यूजिक रोशन सिंह है। निर्देशक आर्यन देव हैं।

66

राकेश मिश्रा ने अपने फैंस से इस गाने पर ढेर सारे रील्स बनाकर शेयर करने की रिक्वेस्ट की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos