पापा बना यह सुपरस्टार, बेटी को गोद में लेकर हुआ इमोशनल, बोला- सौभाग्यशाली हूं

Published : Oct 08, 2023, 06:37 PM IST
Rakesh Mishra Bhojpuri Superstar

सार

भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा ने अपने एक बयान में पापा बनने की ख़ुशी जाहिर की है। खासकर बेटी के जन्म से वे काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि वे बेटी के आगमन से खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी से कम नहीं हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार राकेश मिश्रा पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी डॉ. श्वेता राकेश ने बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी अपने फैन्स के साथ साझा की है। राकेश मिश्रा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अस्पताल में पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "श्री मन नारायण की कृपा आप सभी बड़ों का आशीर्वाद से संतान सुख की प्राप्ति हुई। एक सुखद अनुभव का एहसास हो रहा है। आप सभी के आशीर्वाद और प्यार से मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। मुझ पर और मेरे परिवार पर आप अपना आशीर्वाद प्यार दुलार हमेशा ऐसे ही बनाए रहें। आप सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद।"

 

 

बेटी को गोद में लिए राकेश मिश्रा की तस्वीर वायरल

राकेश मिश्रा की एक अन्य तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे बेटो को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। उनके कई चाहने वालों ने यह तस्वीर शेयर कर राकेश मिश्रा को बधाई दी है। मसलन अरविंद अकेला कल्लू ने लिखा है, "हम चाचा बन गए। बधाई हो राकेश मिश्रा और भाभी जी।" यश कुमार ने लिखा है, "प्रिय छोटे भाई राकेश मिश्रा और बहू रानी को पुत्री रत्न प्राप्ति पर लाखों लाख शुभकामनाएं। महादेव हमारे परिवार में आए इस मेहमान को स्वस्थ और सुखद रखे। हर हर महादेव। बहुत-बहुत बधाई भाई।"

 

 

बेटी के आगमन पर भावुक हुए राकेश मिश्रा

राकेश मिश्रा अपनी बेटी के आगमन पर भावुक हो गए। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "पिता बनने की अनुभूति शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। बेटियां आज किसी से काम नहीं है। एक पिता के रूप में जब मैं अपनी बच्ची को गोद में लिया तो अपने अंश के चेहरे को देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा। मैं और मेरी पत्नी अपने बच्चों को लेकर काफी खुश हैं और हम आप सबों से भी घर वे आए नन्ही मेहमान के लिए आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं।"

राकेश मिश्रा अपने गानों के लिए दर्शकों के पसंदीदा

राकेश मिश्रा भोजपुरी के उन सुपरस्टार्स में है जिनके गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है और उनके गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। उनके कई गाने मिलियंस क्लब में शुमार है और उनके फैंस उनके आने वाले गानों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने देवी गीत गाया था, जिसे भी लोगों ने खूब प्यार और दुलार दिया।

और पढ़ें…

मनोज तिवारी, रवि किशन की राह पर प्रदीप पांडे चिंटू, अब TV पर मचाएंगे धमाल

PREV

Recommended Stories

Akshara Singh ने ब्लैक सनग्लासेस में दिखाया स्वैग, फैंस बोले अल्टीमेट
किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS