Published : Jan 05, 2024, 04:22 PM ISTUpdated : Jan 05, 2024, 04:28 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri film Kalyug Ke Ram Trailer out : भोजपुरी फिल्म "कलयुग के राम" का धांसू ट्रेलर हाल में ही रिलीज किया गया है। देसी लोटा इंटरटेनमेंट और आरवीएस फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी मूवी में चंदन सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया है।
"कलयुग के राम" में चंदन सिंह राजपूत के अपोजिट श्यामली श्रीवास्तव ने लीड एक्ट्रेस हैं । दोनों ने पति - पत्नी का किरदार निभाया है।
26
कलयुग की कहानी एक रिक्शा चालक की गरीबी बयां करती है, जो हर हाल में अपने आदर्शों पर चलता है। फिल्म में देव सिंह विलेन के किरदार में नज़र आ रहे हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स भी बेहद शानदार/य है।
36
चंदन सिंह राजपूत ने अपने रोल और फिल्म की कहानी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि दर्शक हमारी फिल्म को जरुर देखें।
46
फिल्म "कलयुग के राम" के प्रोड्यूसर राम विनय सिंह और राकेश तिवारी हैं। इसका डायरेक्शन सुजीत वर्मा ने किया है। कहानी और स्क्रीनप्ले सुजीत वर्मा, शशि रंजन द्विवेदी ने लिखा है।
56
फिल्म के गीत डॉ. सागर, आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। फ़िल्म का ट्रेलर वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।
66
फिल्म कलयुग के राम के संगीतकार साजन मिश्रा हैं. इसमें श्यामली श्रीवास्तव, चंदन सिंह राजपूत ,किरण यादव, देव सिंह ,बुल्लू कुमार , दीपक सिंह, सतीश वर्मा ,अजीत सिंह मुखिया, रितेश कुमार सिंह, आशुतोष पांडे ,अर्णव, राम विनय सिंह, दिलीप वर्मा ने अहम किरार निभाए हैं।