‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’
‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ की बंपर सफलता के बाद तीसरी स्टॉलमेंट ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ इसके अगले साल यानि 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें निरहुआ, आम्रपाली दुबे और शुभी शर्मा के अलावा संजय पांडे, किरण यादव, समर्थ चतुवेर्दी, आशीष शेंद्रे, पल्लवी कोली सपोर्टिंग किरदार में नजर आए। मूवी में म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया, गीत प्यारे लाल, श्याम देहाती और आज़ाद सिंह ने लिखे हैं।