
एंटरटेनमेंट डेस्क, First look of Pradeep Singh's film Devrani Jethani 2 । भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी 2 का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है, इसमें अंजना सिंह और संचिता बनर्जी को एक दूसरे से उलझती दिख रही हैं। वहीं दोनों के पति गौरव झा और देव सिंह एक दूसरे को समझाते दिख रहे हैं। देवरानी जेठानी का पहला पार्ट दर्शकों ने बेहद पसंद किया था । फिल्म को मिली बंपर सक्सेस के बाद मेकर प्रदीप सिंह ने फिल्म का सीक्वल का ऐलान किया था । वहीं अब देवरानी जेठानी 2 भी जल्द रिलीज़ होने जा रहा है।
कॉमेडी- इमोशन का तड़का
इसके पहले पार्ट को अजय कुमार झा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को प्रदीप सिंह के साथ अपूर्व मेड़तिया, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म मेकर के मुताबिक ये एक बड़े बजट की फिल्म है, इसमें सभी एक्टर ने बेहतरीन काम किया है । मेकर के मुताबिक जैसे ही फिल्म रिलीज होगी, तब दर्शकों को पूरा आनंद आएगा। इसको फैमिली के सभी मेंबर साथ बैठकर देख सकते हैं।
देवरानी जेठानी 2 के मेकर का बड़ा दावा
फिल्म देवरानी जेठानी 2 को लेकर प्रदीप सिंह का दावा है कि ये फिल्म ज़बरदस्त कॉमेडी इफेक्ट भी क्रिएट करेगी । इसकी स्टोरी एसके चौहान ने लिखी है, जिन्होंने कई ट्विस्ट क्रिएट करे हैं । यह फिल्म के पहले पार्ट से काफी अलग और अलग अंदाज में पेश की जाएगी । फिल्म में कॉमेडी के साथ इमोशंस का भी तड़का लगाया गया है।
वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में मुन्ना दुबे ने संगीत दिया है। गीत प्यारे लाल यादव,मुन्ना दुबे और शेखर मधुर ने लिखे हैं। सिनमेटोग्राफी मनोज सिंह की है। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।