Laadla 2 : खेसारी लाल यादव को आखिर किस बात पर आ रहा रोना ! मेघाश्री भी दिखी बेहद गमगीन

Published : Aug 12, 2023, 01:59 PM IST
Khesari Lal Yadav, Meghashree

सार

भोजपुरी फिल्म 'लाडला 2' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस मूवी में सिंगर- एक्टर खेसारी लाल यादव और मेघाश्री लीड भूमिकाओं में हैं । फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Khesari Lal Yadav, Meghashree film 'Ladla 2' first look out । भोजपुरी फिल्म 'लाडला 2' के मेकर ने अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। अपने फेवरेट स्टार का इमोशनल लुक देखकर फैंस बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं । दर्शकों को फिल्म का पोस्टर बेहद पसंद आया है। इसमें खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) आंखों में आंसू भरे हुए नजर आ रहे हैं। उनकी को - एक्ट्रेस मेघाश्री की हालत भी कुछ ऐसी ही नज़र आ रही है ।

इस दिन रिलीज़ होगा फिल्म का ट्रेलर

भोजपुरी फिल्म 'लाडला 2' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस मूवी में सिंगर- एक्टर खेसारी लाल यादव और मेघाश्री लीड भूमिकाओं में हैं । फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं । फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, इसके लिए फैंस की बेचैनी बढ़ गई है ।

 

 

फैमिली ड्रामा पर बेस्ड है मूवी

फिल्म में पोस्टर एक इमोशनल फैमिली ड्रामा की तरफ इशारा कर रही है । इसमें खेसारी लाल यादव अपनी ऑन-स्क्रीन मां को प्यार से गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं । वहीं पोस्टर में मेघा एक कॉलेज गर्ल के रूप में नजर आ रही हैं। 'लाडला 2' का डायरेक्शन प्रेमांशु सिंह ने किया है। इस अभय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है। है।

मेश्रा श्री का वर्क फ्रंट

'लाडला 2' में खेसारी लाल यादव के अपोजिट मेघाश्री को कास्ट किया गया है । इससे पहले मेघाश्री को दिनेश लाल यादव के साथ फिल्म 'गोबरधन' में बेहद पसंद किया गया था । इस मूवी को मंजुल ठाकुर ने निर्देशित किया था। गोबरधन को जयंत घोष ने प्रोड्यूस किया था । 

ये भी पढ़ें- 

जानिए क्या है चेन्नई का वो मामला, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा को मिली 6 महीने जेल की सजा

 

PREV

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट