जान्हवी कपूर को अपनी शादी के लिए है बस इतना सा ख्वाब, दिवंगत श्रीदेवी, बोनी कपूर ने इस वजह से फाइनल किया था नाम

Published : Mar 06, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज यानि 6 मार्च को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं हैं। उनका जन्म साल 1997 में मुंबई में दिवंगत श्रीदेवी और बोनी कपूर के घर हुआ था। जान्हवी ने धड़क मूवी से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था। 

PREV
18
सिंपल और ट्रेडीशनल अंदाज़ पसंद

जाह्नवी बी टाउन की सबसे स्टाइलिश डीवा हैं, हालांकि वे अपनी शादी बहुत ही सिंपल और ट्रेडीशनल अंदाज़ में करना चाहती हैं। 

28
तिरुपति में करना चाहती हैं शादी

जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी शादी तिरुपति में करना चाहती हैं। वहीं संगीत और मेंहदी के लिए मयलापुर की लोकेशन को चूज़ किया था। 

38
बस दो दिन में खत्म करना चाहती हैं शादी

जाह्नवी अपनी शादी महज़ दो दिन में पूरा करना चाहती हैं। वे शादी के बाद रिसेप्शन को जरुरी नहीं मानती हैं। 
 

48
शाही अंदाज में नहीं लेना चाहती सात फेरे

कैटरीना और कियारा से विपरीत जाह्नवी अपनी शादी को शाही नहीं बल्कि सिंपल डेकोरेशन से करना चाहती हैं। वे बस मोगरा और मोमबत्तियों से सजे पंडाल में सात फेरे लेना चाहती हैं। 

58
कांजीवरम, पट्टू पावड़ाई साड़ी है पसंद

जाह्नवी ने अपने वेडिंग आउटफिट के लिए कांजीवरम या पट्टू पावड़ाई साड़ी पहनने की इच्छुक हैं। मेहंदी के लिए पिंक और म्यूजिक के लिए येलो कलर  का आउटफिट तय कर चुकी हैं। 

68
समझदार पति की है तलाश

जाह्नवी अपने लिए एक होशियार और समझदार पति की चाहत रखती हैं। हालांकि उन्हें अब तक ऐसा लड़का नहीं मिला है। 

78
उर्मिला के कैरेक्टर से नहीं लिया गया नाम

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जान्हवी नाम 'जुदाई' में उर्मिला के कैरेक्टर से लिया गया था। इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने ऐसी किसी बात से इंकार कर दिया था।  

88
श्री और बोनी को पसंद था नाम

Recommended Stories