2024 में आ रही काजल यादव की बेहद शानदार मूवी, फर्स्ट लुक देख एक्साइटेड हुए भोजपुरी दर्शक

काजल यादव के अभिनय से सजी फिल्म परिंदा नारी शक्ति के प्लॉट पर बेस्ड है। फ़िल्म मेकर और एक्ट्रेस माया यादव द्वारा निर्मित इस भोजपुरी फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kajal Yadav amazing movie Parinda coming in 2024 । भोजपुरी फिल्मों की सुपर एक्ट्रेस काजल यादव का बर्थडे इस बार बेहद शानदार रहा है । इस मौके पर उनकी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'पिंजरा' का फर्स्ट लुक लांच किया गया है। इससे उनका जन्मदिन यादगार बन गया।  

बेहद खौफनाक है पिंजरा का फर्स्ट लुक

Latest Videos

'पिंजरा' के फर्स्ट लुक में काजल यादव इंडियन लुक में रौद्र रूप में दिख रही हैं। उनके हाथ में रक्त रंजित हंसिया दिखाई दे रहा है। वे क्रोध में दिख रही हैं। पोस्टर से तो साफ नज़र आ रहा है कि वह दुर्गा के अवतार में पापियों का संहार कर रही हैं। बैकग्राउंड में जलती हुई आग लपटें दिखाई दे रही हैं। पोस्टर में बड़ा सा पिंजरा भी दिखाया गया है, जोकि फ़िल्म के टाइटल को रिप्रेजेंट कर रहा है।

परिंदा के पोस्टर में दिया गया बेहतरीन स्लोगन

परिंदा के पोस्टर में स्लोगन दिया गया है... 'जब टूटेगा कैद में पिंजर, पिंजरा तोड़ उड़ जायेगी ! अस्त्र पकड़ कर हस्त में अपने, वो दुर्गा बन जायेगी !!' यह फिल्म थ्रिलर, सस्पेंस से भरपूर है। इस फ़िल्म का म्यूजिक भी बेहद शानदार है। इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक की खूब तारीफ हो रही है।

काजल यादव ने शेयर किया पोस्टर

फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए काजल यादव ने लिखा है कि 'मेरी होम प्रोडक्शन फिल्म 'पिंजरा' का फर्स्ट लुक आउट, प्लीज़ अपना प्यार और आशीर्वाद दें!'

 

 

 

परिंदा की कास्ट

कृष्णा दीप इन्टरटेनमेंट बैनर के तले बनाई गई भोजपुरी फ़िल्म 'पिंजरा' में काजल लीड रोल में हैं। उनका किरदार काफी चैलेंजिंग है, जो कि उनके फैंस के लिए सरप्राइज पैक्ड है। इस फ़िल्म को लेकर काजल यादव बहुत ही एक्साइटेड हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर माया यादव हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन हृदयस्पर्शी फ़िल्म बनाई है। इसके डायरेक्टर जीवन सुजान हैं, जिन्होंने इसकी स्टोरी भी लिखी है। शेखर मधुर, दुर्गेश भट्ट ने इसके गीत लिखा हैं। म्यूजिक डायरेक्टरर साजन मिश्रा हैं। सिनमेटोग्राफी डीके शर्मा, संकलन नागेन्द्र यादव का है। Executive Producer दीप चन्द यादव हैं। बैक ग्रांउड प्ले म्यूजिक राजेश, साउंड मिक्सिंग प्रदीप पाण्डेय, वीएफएक्स नौशाद अली, डीआई हेमन्त थापा का है। पोस्ट पोडक्शन आई विजन स्टूडियो में किया गया है। पोस्टर डिज़ाइनर देवा आर्ट हैं। इसके कलाकार काजल यादव, राज कुमार, शिवेंद्र यादव, माया यादव, संजय वर्मा, प्रिया वर्मा, गोपाल चौहान, राजेश तोमर, सूर्या, राम नरेश, स्वीटी सिंह हैं।

काजल यादव ने मेकर, फैंस को कहा थैंक्स

परिंदा मूवी को लेकर काजल यादव ने कहा कि 'यह एक फुल फैमिली एंटरटेनर मूवी है। जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। आज मेरे लिए बहुत ही खुशी का दिन है, एक ओर मेरा बर्थडे है तो दूसरी ओर नारी सशक्तिकरण को सपोर्ट करती मेरी फिल्म पिंजरा का फर्स्ट लुक लांच किया गया है। मेरे सभी फैंस व सपोर्टस को थैंक्स ।

ये भी पढ़ें-

पहली बार यूट्यूब पर रिलीज हुई निरहुआ की फिल्म 'कलाकंद', इस चैनल पर देखें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी