आम्रपाली दुबे के साथ बेडरूम में रोमांटिक हुए खेसारी लाल यादव, अलट-पलट दिए 'साड़ी के पलेट'

Published : Dec 02, 2023, 03:34 PM ISTUpdated : Dec 02, 2023, 03:44 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे ( Khesari Lal Yadav, Amrapali Dubey ) की भोजपुरी इंडस्ट्री में की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है । दोनों के केमेस्ट्री के दर्शक दीवाने हैं। खेसारी के साथ आम्रपाली के गाने और फिल्में बेहद पसंद की जाती हैं ।

PREV
17

खेसारी लाल यादव के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी दर्शकों को बहुत भाती है। दोनों का रोमांटिक सॉन्ग साड़ी के पलेट गाना इस समय यू ट्यूब पर जमकर व्यूज़ बटोर रहा है।

27

भोजपुरी फिल्म आशिकी में खेसारी- आम्रपाली पति- पत्नी के किरदार में है। एक्ट्रेस में लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वहीं खेसारी भी लाल कुर्ता, जैकिट और धोती में ट्रेडीशनल लुक में दिखाई दिए हैं। 

37

साड़ी के पलेट गाने में  खेसारी अपनी पत्नी आम्रपाली दुबे  के साथ बेडरूम में जमकर रोमांस करते दिख रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस भी मोहब्बत में डूबी दिख रही हैं।  

47

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के "साड़ी के पलेट भोजपुरी फिल्म आशिकी का है। इसमें खेसारी के साथ शिल्पी राज ( Shilpi Raj ) ने अपनी आवाजें दी हैं।

57

खेसारी लाल यादव भोजपुरी के सुपरस्टार हैं । वहीं आम्रपाली दुबे की फैन लिस्ट भी बहुत लंबी है। जब दोनों साथ होते हैं तो फैंस की पार्टी हो जाती है।

67

इस गाने को Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। एक साल पहले शेयर किए गए गाने को 17 M व्यूज मिल चुके हैं।

77

साड़ी के पलेट ( Saree Ke Palet ) सांग एंटर टेन रंगीला ( Enterr10 Rangeela) के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है।

ये भी पढ़ें- 

Pawan Singh का हथियार सॉन्ग में Namrata Malla की कातिल अदाएं, रिलीज होते ही वायरल हुआ भोजपुरी गाना

Read more Photos on

Recommended Stories