Published : Oct 16, 2025, 04:25 PM ISTUpdated : Oct 18, 2025, 07:55 AM IST
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की पत्नी चंदा यादव बिहार चुनाव लड़ने को तैयार हो गई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें छपरा विधानसभा सीट से टिकट दिया था। जानिए चंदा यादव के बारे में सबकुछ और देखें उनकी 8 तस्वीरें.…
बीजेपी की छोटी कुमारी से टकराने वाली थीं चंदा यादव
दावा किया जा जा रहा था कि चंदा यादव छपरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छोटी कुमारी को टक्कर देती नज़र आएंगी। हालांकि, वे नामांकन नहीं भर पाईं। अब इस सीट से उनके पति खेसारी लाल यादव ने नामांकन भरा है।
28
छपरा विधानसभा सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला
छपरा वह विधानसभा सीट है, जहां से बीजेपी लगातार 10 साल से जीत दर्ज करती आ रही है। ऐसे में खेसारी लाल यादव के यहां से नामांकन भरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
38
खेसारीलाल यादव कड़ी टक्कर को तैयार!
यह तो वक्त ही बताएगा कि किसके सिर जीत का सेहरा सजता है और किसे हार का सामना करना पड़ता है। लेकिन भोजपुरी स्टार होने की वजह से खेसारी यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
48
पत्नी को चुनाव लड़ने मना रहे थे खेसारीलाल यादव
एक दिन पहले ही खेसारीलाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे चार दिन से पत्नी को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर चंदा चुनाव के लिए राजी हो जाती हैं तो वे आरजेडी और तेजस्वी यादव का प्रचार करते नज़र आएंगे। पत्नी मानीं तो सही, लेकिन चुनाव नहीं लड़ सकीं।
बिहार विधानसभा में सेलेब्रिटीज और उनके करीबियों पर राजनीतिक पार्टियां खूब दांव खेल रही हैं। बीजेपी ने अलीनगर से लोकगायिका मैथिली ठाकुर को टिकट दिया। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को करगहर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा और अब RJD ने खेसारीलाल यादव को छपरा से प्रत्याशी बनाया है।
68
खेसारीलाल यादव से 2006 में की चंदा यादव ने शादी
बात चंदा यादव की करें तो उन्होंने 2006 में खेसारी लाल यादव से शादी की। कपल के दो बच्चे हैं। बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों से उलट चंदा यादव एक सिम्पल जिंदगी जीना पसंद करती हैं। अपनी देसी लाइफस्टाइल की वजह से वे भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों और खेसारीलाल यादव के चाहने वालों के बीच चर्चित रहती हैं।
78
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं चंदा यादव
चंदा यादव सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.73 लाख फॉलोअर्स हैं। जबकि वे खुद सिर्फ 5 लोगों को फॉलो करती हैं, जिनमें एक खेसारी लाल यादव हैं।
88
पति खेसारीलाल संग खूब तस्वीरें शेयर करती हैं चंदा यादव
चंदा यादव इंस्टाग्राम पर अक्सर पति खेसारीलाल यादव और अपने बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा विभिन्न पर्व त्यौहारों से भी उनकी तस्वीरें यहां देखने को मिलती हैं।