पारुल ठाकुर ने कु्ल्फी खाते दिखाई सेंसुअस अदाएं, राकेश मिश्रा का समर स्पेशल सॉन्ग "मलाई बरफ" हुआ वायरल, देखें 6 तस्वीरें

Published : May 07, 2023, 03:21 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rakesh Mishra song Malai Barf । भोजपुरी सिंगर, एक्टर राकेश मिश्रा का न्यू सॉन्ग "मलाई बरफ" इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। रिलीज़ के कुछ ही दिनों में इस गाने को 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 

PREV
17

देश में शादी- पार्टियों की धूम मची हुई है। इस मौके पर "मलाई बरफ" पर बाराती खूब नाचते- झूमते दिखाई दे रहे हैं ।

27

मलाई बरफ गाने को बेडरूम के अलावा कई डिफरेंट लोकेशन पर फिल्माया गया है।  इसमें पारुल ठाकुर अपने प्रेमी राकेश मिश्रा से मलाई बरफ खाने की जिद करती दिख रही हैं।  

37

ये गाना महिला संगीत के कार्यक्रमों का भी फेवरेट बना हुआ है। इस पर महिलाएं जमकर डांस परफॉरमेंस दे रही हैं। इसे चार दिनों में 3.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 

47

म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ पारुल ठाकुर डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को लुभा रही है।

57

"मलाई बरफ" सॉन्ग में राकेश मिश्रा के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है। समर स्पेशल गाना दर्शकों को तरावट दे रहा है।

67

इस गाने के बोल राकेश मिश्रा ने लिखे हैं। संगीत रोशन सिंह ने तैयार है। इस गाने को मंटू शर्मा कोरियोग्राफ हैं।

77

मलाई बरफ गाने को देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें -https://www.youtube.com/watch?v=W6gwoo-ZnuM

Recommended Stories