रवि किशन पर्दे पर जल्दी ही भगवान शिव की भूमिका में नज़र आएंगे। उनकी अपकमिंग फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' का टीजर 12 जन्व्हरी को रिलीज होगा। इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रवि किशन पहली बार महादेव की भूमिका में बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। भगवान शिव के अनन्य भक्त पंडित रवि किशन शुक्ल बहुप्रतीक्षित फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' का टीजर 12 जनवरी 2024 को आउट किया जएगा। इसमें रवि किशन भगवान शिव के किरदार में दिखने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर में पहले ही उनका रौद्र रूप देखा जा चुका है, मगर अब फिल्म का टीजर रिलीज होने को तैयार है। 'महादेव का गोरखपुर' के टीजर को लेकर लेकर रवि किशन बेहद एक्साइटेड हैं।
रवि किशन के आराध्य देव हैं भगवान महादेव
मालूम हो कि महादेव रवि किशन शुक्ल के आराध्य देव हैं, जिनका जयकारा वे हर मंच से लगते नज़र आ जाते हैं। अब वे अपने आराध्य देव की कहानी वाली फिल्म में मुख्य किरदार करते नजर आने वाले हैं। एक अरसे बाद रवि किशन की यह पहली फिल्म है। वे गोरखपुर के सांसद हैं और इस फिल्म के जरिए गोरखपुर के महादेव को जीवंत किया जा रहा है। फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी उत्सुकता है। फिल्म में कहानी, संवाद, संगीत आदि बेहतरीन हैं।
गोरखपुर में शूट हुई ही 'महादेव का गोरखपुर'
फिल्म को लेकर रवि किशन ने कहा कि "फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' एक शानदार फिल्म बनी है। इस फिल्म में महादेव शिव जी की जिस भव्यता और आस्था के साथ स्तुति की गयी, वो अकल्पनीय है और ऐसा वर्णन उनका पहले कहीं नहीं हुआ।" उन्होंने बताया कि "फिल्म की शूटिंग गोरखपुर और आस पास के लोकेशन पर की गयी है। फिल्म के टीजर के बाद जल्द ही ट्रेलर और फिर फिल्म का रिलीज डेट आएगी। उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म यानी 'महादेव का गोरखपुर' पसंद आएगी।" बता दें कि रवि किशन को पिछली बार भोजपुरी में फिल्म 'मेरा भारत महान' और हिंदी में 'मिशन रानीगंज' में देखा गया था।
और पढ़ें…
मां बनने के बाद 43 दिन में फिट हुई रुबीना दिलैक, ऐसे घटाया अपना वजन
साउथ की इन 10 फिल्मों पर लगा 3000 CR का दांव, सभी इसी साल होंगी रिलीज