रितेश पांडे संग आस्था तिवारी की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल! जानिए इनके पीछे की सच्चाई

Published : Jun 15, 2025, 03:01 PM ISTUpdated : Jun 15, 2025, 03:03 PM IST

भोजपुरी स्टार रितेश पांडे और आस्था तिवारी की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल! मंडप में क्रिकेट स्कोर पूछते रितेश का वीडियो देखकर फैंस हैरान। क्या है इस वायरल तस्वीरों-वीडियो की सच्चाई?

PREV
18

जब तक होवे ना फेरे सात, तब तक दुलही नाही दूल्हा... जी हां! लोकप्रिय गाने की यह पंक्ति एकदम सटीक बैठ रही है भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे और नवोदित अदाकारा आस्था तिवारी पर, जो जाने माने फ़िल्म निर्देशक धीरू यादव की देखरेख में विवाह के बंधन में बंध गए हैं और खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

28

बता दें कि यह विवाह एकदम फिल्मी है, जोकि सोशल मीडिया में छा गया है।इन दिनों फेसबुक रील पर रितेश पांडे और आस्था तिवारी की शादी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रितेश पांडे ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज के रील पर पोस्ट किया है, जिसे 1लाख 43 हजार लाइक मिले हैं और 4.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। जिसमें रितेश पांडे दूल्हा का पोशाक पहने शादी के मंडप में खड़े हैं, उनके बगल में दुल्हन के रूप में आस्था तिवारी खड़ी हैं।

38

साथ में संजय पांडेय और अनूप अरोरा नजर आ रहे हैं। इसमें दिख रहा है कि शादी के मंडप में खड़े रितेश पांडे अचानक अपने सहायक से पूछते हैं कि... 'हे रवि , कई विकेट गिरा भाई..., उधर से आवाज आती है 'दू.., तब संजय पांडेय बोलते हैं कि ये बाबू बियाह होता, तोहके विकेट के पड़ल ह, इहां दुलहिन बगल में खड़ी ह, फेरा लेबा कि क्रिकेट मैच के बारे में सोचबा..., तब रितेश पांडे कहते हैं कि 'आरसीबी पहिला बेर कप जीते वाली बा..., तब संजय पांडेय कहते हैं कि आरसीबी जीते या पीएनबी जीते, पहिले बियाह त कईला...'

48

भोजपुरी फिल्म 'दसवीं पास दूल्हा' लेकर रितेश पांडे ने कहा कि ‘निर्देशक धीरू यादव बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग कर रहे हैं। इस बेहतरीन पारिवारिक फ़िल्म में काम करके बहुत आनंद आ रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर आशुतोष सिंह बहुत ही अच्छी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फ़िल्म में एक्ट्रेस आस्था तिवारी के साथ मेरी बॉन्डिंग ऑडियंस को बहुत पसंद आने वाली है।’

58

वहीं शादी की बात पर सवाल करने पर अभिनेत्री आस्था तिवारी ने कहा कि 'यह फिल्मी शादी है, जैसा कि फिल्मों की शूटिंग में हीरो-हीरोइन पर फिल्माया जाता है। इस फ़िल्म की शूटिंग में शादी के सीन का पिक्चराइजेशन एकदम रीयल किया गया है। शूटिंग के समय रितेश जी का आईपीएल मैच का स्कोर पूछना बड़ा अच्छा लग रहा है।'

68

उन्होंने आगे कहा कि 'मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि मैं 'दसवीं पास दूल्हा' की शूटिंग रितेश पांडे जी के साथ कर रही हूं और ऑन कैमरा हमारी केमिस्ट्री काफी अच्छी जम रही है। उम्मीद है कि जब यह फिल्म रिलीज होगी दर्शक अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद हमें जरूर देंगे।"

78

गौरतलब है कि मां विंध्यावासिनी फ़िल्म क्रिएशन प्रस्तुत शिवोहम एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर के तले मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर धीरू यादव के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दसवीं पास दूल्हा' में रितेश पांडे और आस्था तिवारी की फ्रेश जोड़ी में सिनेप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। इस फ़िल्म के कुशल निर्देशन की जिम्मेदारी मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर धीरू यादव संभाल रहे हैं।

88

इस फ़िल्म के निर्माता आशुतोष सिंह हैं। लेखक धर्मेन्द्र यादव हैं। डीओपी सत्य प्रकाश हैं। एसोसिएशट डायरेक्टर अभिषेक दूबे, ईपी गया राज हैं। प्रोडक्शन मैनेजर योगेश पांडेय, प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रदीप सिंह हैं। स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी हैं। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार रितेश पांडे, आस्था तिवारी, संजय पांडेय, सुशील सिंह, महेश आचार्य, अनूप अरोरा, संदीप यादव, रुद्र प्रताप सिंह, योगेश पांडेय तथा बालकार ढोलू यादव आदि हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories