भोजपुरी सिनेमा की वो फिल्म, जिसने तोड़े सारे रिकॉर्ड !

Published : May 10, 2025, 10:37 PM IST

भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' ने इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। जानिए इस फिल्म की सफलता की कहानी।

PREV
17

भोजपुरी इंडस्ट्री तेजी से पैर पसार रही है। वहीं एक दौर ऐसा भी था जब इसकी फिल्में महीनों तक थिएटर में जमी रही थी। ससुरा बड़ा पईसावाला का रिकॉर्ड तो अभी भी अटूट है।

27

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का आगाज 1963 में हुआ, कथित तौर पर भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने नाजीर हुसैन ने भोजपुरी लैंग्वेज फिल्म बनाने के लिए इंस्पायर किया था। इसके बाद "गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो" 22 फरवरी 1963 को पटना में रिलीज हुई ।

37

इसके बाद भोजपुरी फिल्मों कौ दौर शुरु हो गया । हालांकि बीच में गैप आ जाने से कुछ सालों तक भोजपुरी दर्शक फिल्मों से दूर हो गए, इसके बाद साल 2003 में ससुरा बड़ा पईसावाला ( Sasura Bada Paisawala ) ने भोजपुरी इंडस्ट्री को ना केवल जिंदा किया, बल्कि शिखर पर पहुंचा दिया।

47

मनोज तिवारी के लीड रोल वाली ससुरा बड़ा पईसावाला से रानी चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत की थी, फिल्म ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया था।

57

भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला की कहानी उस दौर के एक सिंपल फैमिली की कहानी थी। कॉमेडी रोमांस के साथ फैमिली वैल्यू का मिक्सअप ने लोगों पर जादू कर दिया था।

67

महज 35 लाख रुपये में बनी ससुरा बड़ा पईसावाला फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये रिकॉर्ड सालों तक कायम रहा । 

77

भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला चार से पांच महीने तक थिएटर में लगी रही थी। इस मूवी ने मनोज तिवारी औऱ रानी चटर्जी को स्टार बना दिया था।

Read more Photos on

Recommended Stories