राकेश मिश्रा के साथ नीत महाल की हॉट अदाएं देखने टूट पड़े दर्शक, 'बाहुबली...' रिलीज होते ही हुआ वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा का नया गाना 'बाहुबली - अपना नाम ही ब्रांड है' रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस सांग में राकेश मिश्रा डॉन लुक में दिखाई दे रहे हैं। वहीं नीत महाल  का हॉट और बोल्ड लुक दर्शकों को भा गया है । 

Rupesh Sahu | Published : Mar 17, 2023 4:25 PM / Updated: Mar 17 2023, 04:28 PM IST
18
गन के साथ दिखाया बाहुबली अवतार

म्यूजिक वीडियो की शुरुआत में एक्टर खेत किनारे लोटे पर गन लेकर बैठे हुए दिखाई देते हैं । 

28
रोमांटिक कैमस्ट्री से हुई म्यूजिक वीडियो की शुरुआत

इसके बाद मौके पर पिंक टॉप और ब्लैक पेंट में एक्ट्रेस की एंट्री होती है। दोनों एक रोमांटिक सीन क्रिएट करते हैं।

38
24 घंटे में 3.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज

'बाहुबली - अपना नाम ही ब्रांड है' सांग को महज़ 24 घंटे में 3.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के लिए नीचे  ब्लू लिंक पर क्लिक करें - https://www.youtube.com/watch?v=l924xlPeY4s

48
हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ गाना

राकेश का यह गाना मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ है । इस सांग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 

58
शिल्पी राज ने राकेश मिश्रा के साथ मिलाया सुर

गाना 'बाहुबली - अपना नाम ही ब्रांड है' को राकेश मिश्रा के साथ शिल्पी राज ने गाया है। वहीं इसके वीडियो में राकेश मिश्रा और नीत महाल की केमिस्ट्री भी लाजवाब है।

68
सरविंद मल्हार ने तैयार किया म्यूजिक

इस गाने के लिरिक्स प्रकाश बारूद ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक सरविंद मल्हार ने तैयार किया  है।

78
नीत महाल की हॉट एंड बोल्ड अदाएं

वायरल  सांग में राकेश मिश्रा का स्वैग और नीत महाल की  हॉट एंड बोल्ड  अदाएं दर्शकों के ऊपर अपना जादू चला रही हैं।

88
भोजपुरी का चार्टबस्टर बन सकता है गाना
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos