2026 में नए ट्विस्ट के साथ धमाका करेंगे 7 फिल्मों के सीक्वल, एक मूवी में तो 25 स्टार्स

Published : Jan 11, 2026, 07:00 AM IST

नए साल में हर किसी को नए धमाके का इंतजार है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी 2026 में काफी कुछ हंगामेदार होने वाला है। इसी बीच आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनका इस साल सीक्वल आना वाला है। इनमें से एक फिल्म के सीक्वल में तो 25 स्टार्स नजर आएंगे। 

PREV
18
2026 में आएँगे बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल

2026 में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाका होने वाला। इस साल कई ऐसी फिल्मों के सीक्वल आ रहे हैं, जिनका फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। आइए, जानते हैं किन फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं।

28
फिल्म बॉर्डर 2

1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 का फैन्स इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar No. 1 बनने के बाद भी नहीं तोड़ पाई इन 7 फिल्मों का रिकॉर्ड! इनमें 6 खान सुपरस्टार्स की

38
फिल्म मर्दानी 3

रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में कमबैक की तैयारी में हैं। उनकी फिल्म मर्दानी का तीसरा पार्ट मर्दानी 3 आ रहा है। यशराज फिल्म्स की ये सीरीज 30 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला हैं।

48
फिल्म धुरंधर 2

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के सीक्वल धुरंधर 2 को देखने के लिए सभी बेताब है। इस बार फिल्म का सस्पेंस और एक्शन पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होने वाला है। डायरेक्टर आदित्य धर की ये फिल्म 19 मार्च को रिलीज होगी।

58
फिल्म भेड़िया 2

वरुण धवन एक बार फिर भेड़िया बनकर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म भेड़िया का सीक्वल भेड़िया 2 आ रहे हैं। खबर है कि फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी रिवील नहीं हुई है।

68
फिल्म धमाल 4

अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी की धमाल फ्रेंचाइजी की फिल्म धमाल 4 आ रही हैं। ये मूवी ईद 2026 पर रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर इंदर कुमार है।

78
फिल्म दृश्यम 3

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 3 को लेकर फैन्स में अभी से क्रेज देखने मिल रहा है। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। तब्बू, श्रिया सरन और जयदीप अहलावत के साथ वाली इस मूवी के डायरेक्टर अभिषेक पाठक हैं।

88
फिल्म वेलकम टू द जंगल

वेलकम फ्रेंचाइजी की फिल्म वेलकम टू द जंगल भी 2026 में धमाल मचाए आ रही है। डायरेक्टर अहमद खान की इस फिल्म अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी सहित 25 स्टार्स हैं। फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... Sanjay Dutt का वो धुरंधर कारनामा, जिसके आगे नहीं टिकता बड़े से बड़ा हीरो

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories