4. बागी 4
भारत में कमाई : 52.1 करोड़ रुपए
बजट : लगभग 80 करोड़ रुपए
बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर
'बागी 4' ए. हर्षा के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे कलाकार दिखाई दिए हैं। यह 2013 में आई हिट तमिल फिल्म 'ऐंथु ऐंथु ऐंथु' की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में भरत श्रीनिवासन का लीड रोल था और ससी ने उसे डायरेक्ट किया था।