2025 में रिलीज हुईं ये 5 रीमेक फ़िल्में, एक को छोड़ सब की सब डिजास्टर रहीं

Published : Dec 23, 2025, 10:38 AM IST

साल 2025 उन फिल्मों के लिए बेहद निराशाजनक रहा, जो किसी और फिल्म की रीमेक थीं या फिर उनसे प्रेरित थीं। ज्यादातर रीमेक फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं। सिर्फ एक ऐसी है, जो हिट हो गई। जानिए 2025 की बॉलीवुड की रीमेक मूवीज पर एक नज़र…

PREV
15
1. देवा

भारत में कमाई : 34.37 करोड़ रुपए

बजट : लगभग 50 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर

रोशन एंड्रू के निर्देशन में बनी 'देवा' में शाहिद कपूर का लीड रोल है। यह फिल्म 2013 में आई हिट मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर भी रोशन एंड्रू थे और पृथ्वीराज सुकुमार ने उसमें लीड रोल निभाया था।

यह भी पढ़ें : 2025 में बॉक्स ऑफिस की असली धुरंधर बनीं ये 10 फ़िल्में, नं. 1 वाली ने दिया 18704% का मुनाफ़ा

25
2. लवयापा

भारत में कमाई : 6.85 करोड़ रुपए

बजट : लगभग 30 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर ने डायरेक्टर अद्वैत चंदन की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में लीड रोल निभाया है। यह 2022 में प्रदीप रंगनाथन के निर्देशन में बनी तमिल ब्लॉकबस्टर 'लव टुडे' की आधिकारिक रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में प्रदीप रंगनाथान और इवाना का लीड रोल था।

35
3. सितारे ज़मीन पर

भारत में कमाई : 167.3 करोड़ रुपए

बजट : लगभग 90 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : हिट

आर. एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान ने लीड रोल निभाया है। यह फिल्म 2007 में आई सुपरहिट 'तारे ज़मीन पर' की सीक्वल है और 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट स्पैनिश फिल्म 'चैंपियंस' की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म का डायरेक्शन जविएर फेसर ने किया था और इसमें वियर गुटिरेज़ का लीड रोल था।

यह भी पढ़ें : 5 हीरोइन, जो 2025 में रहीं सबसे कमाऊ, 2 ने तो इसी साल बॉलीवुड डेब्यू किया

45
4. बागी 4

भारत में कमाई : 52.1 करोड़ रुपए

बजट : लगभग 80 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर

'बागी 4' ए. हर्षा के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे कलाकार दिखाई दिए हैं। यह 2013 में आई हिट तमिल फिल्म 'ऐंथु ऐंथु ऐंथु' की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में भरत श्रीनिवासन का लीड रोल था और ससी ने उसे डायरेक्ट किया था।

55
5.धड़क 2

भारत में कमाई : 22.45 करोड़ रुपए

बजट : लगभग 45-60 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर

साजिया इकबाल ने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर इस रोमंटिक क्राइम ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन किया है। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई कथीर और आनंदी स्टारर सुपरहिट तमिल फिल्म 'Pariyerum Perumal' की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म का डायरेक्शन पीए. रंजीत ने किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories