Akhil Mishra Death: '3 Idiots' के एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, 58 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Published : Sep 21, 2023, 12:33 PM ISTUpdated : Sep 21, 2023, 01:41 PM IST
Akhil Mishra dies at the age of 58

सार

अखिल मिश्रा का 58 की उम्र में निधन हो गया। कहा जा रहा है कि उनका निधन किचन में चोट लगने की वजह से हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Akhil Mishra Death: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। वो 58 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल की मौत किचन में काम करते समय हुई। दरअसल अखिल हैदराबाद में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में वो अपने किचन में कुछ काम कर रहे थे। ऐसे में उन्हें चोट लग गई और वो गिर गए। अखिल के यूं चले जाने से उनकी पत्नी का बुरा हाल हो गया है। इस दुखद खबर को सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ गई है। वहीं लोग इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

एक्टर से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है, 'यह सिर्फ एक दुर्घटना थी। वो किचन के फर्श पर घायल अवस्था में पाए गए और अस्पताल में उसकी डेथ हो गई। और अब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'

अखिल मिश्रा की पत्नी का हुआ बुरा हाल

अखिल मिश्रा के निधन के समय उनकी पत्नी और जर्मन एक्ट्रेस सुज़ैन बर्नर्ट वहां मौजूद थीं। कहा जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब उनकी पत्नी वहां पर शूट कर रही थीं। इस खबर को सुनने के बाद वो तुरंत वापस आईं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अखिल के निधन की खबर सुनने के बाद सुजैन ने कहा कि मेरा दिल टूट गया है, मेरा सेकेंड हाफ चला गया है। आपको बता दें अखिल की बॉडी को इस समय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अखिल मिश्रा को '3 इडियट्स' से मिली थी पॉपुलैरिटी

अखिल मिश्रा पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम किया है जैसे, 'उतरन', 'उड़ान', 'सीआईडी' जैसे कई पॉपुलर टेलीविजन शोज का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं अखिल '3 इडियट्स', 'डॉन', 'गांधी', जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। हालांकि उन्हें '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन दुबे के छोटे लेकिन यादगार से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

और पढ़ें..

शुरू हुए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स, जानिए सूफी नाइट में क्या हुआ खास?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड