Salman Khan Sikandar: रीमेक हैं सलमान खान की सिकंदर? डायरेक्टर ने खोला राज

Published : Mar 09, 2025, 03:35 PM IST
Sikandar Teaser

सार

सलमान खान की 'सिकंदर' रीमेक है या नहीं? डायरेक्टर मुरुगडॉस ने बताया सच। फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी।

Is Salman Khan Sikandar Remake. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, इसे लेकर लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस हैं और सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म ओरिजिनल नहीं, बल्कि साउथ की एक फिल्म की रीमेक है। अब खुद फिल्म के डायरेक्टर ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि यह रीमेक है या ओरिजिनल। उन्होंने एक हालिया बातचीत के दौरान स्टेटमेंट दिया है, जो मीडिया में वायरल हो रहा है।

क्या वाकई किसी फिल्म की रीमेक है ‘सिकंदर’?

ए. आर. मुरुगडॉस ने एक हालिया बातचीत में कहा, "यह पूरी तरह ओरिजिनल कहानी है। हर सीन और फ्रेम को ऑथेंटिसिटी के साथ डिजाइन और एक्सीक्यूट किया गया है। यह किसी भी फिल्म की रीमेक या एडॉप्शन नहीं है। फिल्म की मौलिकता का एक जरूरी हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जो बेहद टैलेंटेड संतोष नारायण ने तैयार किया है। उनका म्यूजिक फिल्म की एनर्जेटिक टोन और वाइब्रेंट विजुअल्स को पूरा करता है और हर सीन को भावनात्मक गहराई देता है।"

किस फिल्म की रीमेक बताई जा रही थी 'सिकंदर'?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'सरकार' की रीमेक है, जिसमें थालापति विजय, वरलक्ष्मी और कीर्ति सुरेश ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, अब ए. आर. मुरुगडॉस ने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।

कब रिलीज हो रही सलमान खान की 'सिकंदर '?

'सिकंदर' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और किशोर की भी अहम् भूमिका है। तकरीबन 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!