ऐश्वर्य ठाकरे को मिला YRF एक्शन-रोमांस में नेगेटिव लीड, अहान पांडे से होगी दमदार भिड़ंत

Published : Nov 20, 2025, 01:54 PM IST
Aaishvary Thackeray YRF action romance film Ali Abbas Zafar Ahaan Panday Sharvari

सार

ऐश्वर्य ठाकरे को अली अब्बास ज़फर की वाईआरएफ एक्शन-रोमांस फिल्म में नेगेटिव लीड मिली है। वे अहान पांडे के साथ तीखी टक्कर में नजर आएंगे। फिल्म में अहान, शर्वरी और ऐश्वर्य की युवा स्टार कास्ट है, जिसे बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा।

पिछले कुछ सालों में ऐश्वर्य ठाकरे का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। एक उभरते अभिनेता के रूप में उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अनुराग कश्यप की निशांची में उनकी शानदार एक्टिंग ने उनकी प्रतिभा को साबित किया, जहां दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने उनके काम की जमकर तारीफ की। उनकी मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस और आत्मविश्वासी अभिनय ने यह साफ कर दिया है कि वे फिल्मों में देखने लायक नया चेहरा हैं।

YRF की एक्शन-रोमांस फिल्म में मिला बड़ा अवसर

अब ऐश्वर्य ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने उन्हें YRF की आने वाली एक्शन रोमांस फिल्म में नेगेटिव लीड के रूप में साइन किया है। फिल्म में वे सैयारा स्टार अहान पांडे के सामने खड़े होंगे, जहां दोनों के बीच एक तीखी और खतरनाक टकराव देखने को मिलेगी। यह नई और युवा कास्टिंग दर्शकों के लिए दो उभरते सितारों की दिलचस्प भिड़ंत लाने वाली है।

अली अब्बास ज़फर ने चुनी नई पीढ़ी की मजबूत स्टार कास्ट

अली अब्बास ज़फर ने अपनी अगली YRF फिल्म के लिए तीन बेहतरीन युवा कलाकारों- अहान पांडे, शर्वरी और ऐश्वर्य ठाकरे को एक साथ लाया है। यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि दर्शक अब बड़े पर्दे पर नए टैलेंट को चमकते हुए देखना पसंद करते हैं। सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद युवा स्टार्स की लोकप्रियता और भी बढ़ी है, जिसने अहान पांडे और अनीत पड्डा को जबरदस्त पहचान दिलाई और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्रेम कहानी बना दिया।

बड़े पैमाने पर बनेगी धमाकेदार एक्शन और रोमांस से भरी फिल्म

एक ट्रेड सोर्स के अनुसार, 'अली अब्बास ज़फर सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके अनुभव को देखते हुए, यह तय है कि अहान और ऐश्वर्य का मुकाबला बड़े पर्दे पर बेहद दमदार और विस्फोटक अंदाज में दिखाया जाएगा। फिल्म में रोमांस कहानी का दिल होगा, जबकि एक्शन दर्शकों को रोमांचित करने वाला होगा। अली इस फिल्म को एक रोमांचक रोलर-कोस्टर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'

युवाओं पर भरोसा: इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक संकेत

सूत्र आगे बताते हैं, 'सच कहें तो, इस फिल्म के लिए अली ने भारतीय सिनेमा की सबसे मजबूत युवा कास्ट को चुना है। उनकी कहानी कहने की क्षमता और बेहतरीन विजुअल्स के साथ, यह तय है कि अहान, शर्वरी और ऐश्वर्य को बड़े पैमाने पर प्रस्तुत किया जाएगा। यह देखना अच्छा है कि बड़े प्रोजेक्ट्स अब युवा कलाकारों पर बनाए जा रहे हैं, क्योंकि आने वाले समय में यही इंडस्ट्री की कमान संभालेंगे। इस फिल्म से इंडस्ट्री और इन कलाकारों दोनों को अपनी क्षमता दिखाने का बड़ा मौका मिलेगा।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?