Aamir Khan की Sitaare Zameen Par थिएटर के बाद OTT नहीं बल्कि यहां पर होगी रिलीज

Published : May 08, 2025, 07:00 PM ISTUpdated : May 08, 2025, 07:09 PM IST
Aamir Khan

सार

आमिर खान 'सितारे ज़मीन पर' को सिनेमाघरों के बाद पे-पर-व्यू पर रिलीज़ करेंगे। यह मॉडल दर्शकों को बिना सब्सक्रिप्शन के फिल्म देखने का मौका देगा और फिल्ममेकर्स के लिए कमाई का नया रास्ता खोलेगा।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। हालांकि, अब रिपोर्ट आ रही है कि आमिर इस फिल्म को ओटीटी नहीं बल्कि पे-पर-व्यू मॉडल के जरिए रिलीज करने वाले हैं। इससे लोग सब्सक्रिप्शन के बिना भी आसानी से फिल्म देख सकते हैं।

आमिर खान के प्लान का हुआ खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान से जुड़े एक सोर्स ने कहा, ' आमिर खान हमेशा कुछ नया और हटकर करने के लिए पहचाने जाते हैं। वो न केवल कंटेंट पर ध्यान देते हैं, बल्कि इस बात का भी खास ख्याल रखते हैं कि फिल्में दर्शकों तक किस तरह पहुंचें। ऐसे में अब वो अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ एक नया मॉडल लेकर आ रहे हैं, जिससे यह फिल्म अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगी, और दर्शकों को किसी सब्सक्रिप्शन जैसी झंझट में नहीं पड़ना पड़ेगा। अगर यह मॉडल सफल होता है, तो यह फिल्ममेकर्स के लिए कमाई का एक नया तरीका बन सकता है। खासकर उन क्रिएटर्स के लिए जो रेवेन्यू शेयरिंग या क्रिएटिव कंट्रोल से समझौता नहीं करना चाहते हैं। इसके साथ ही, उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से भी मुक्ति मिल सकती है । '

सितारे जमीन पर में इस रोल में नजर आएंगे आमिर खान

आपको बता दें सितारे जमीन पर थिएटर्स में रिलीज करने के आठ हफ्ते बाद यूट्यूब पर पे-पर-व्यू के मॉडल से रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल कोच के रूप में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी लीड रोल में नजर आएंगी। सितारे जमीन पर के जरिए आमिर 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि आमिर कि यह फिल्म कितनी कमाई कर पाती है। आखिरी बार वो लाल सिंह चड्डा में नजर आए थे, जो महा फ्लॉप साबित हुई। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी