Aamir Khan GF Gauri Spratt Age: आमिर खान से कितनी छोटी हैं गौरी स्प्रैट, कहां तक पढ़ी हैं?

Published : Mar 15, 2025, 03:22 PM ISTUpdated : Mar 15, 2025, 03:27 PM IST
Aamir Khan New Girlfriend Gauri Spratt

सार

Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt Details: आमिर खान ने नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस किया। लोग उनकी उम्र, शिक्षा और करियर के बारे में जानना चाहते हैं। यहां गौरी स्प्रैट के बारे में कुछ जानकारी दी गई है।

Aamir Khan Gauri Spratt Age Difference: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में मीडिया के सामने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस किया। इसके बाद से लोग लगातार गौरी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। जैसे कि गौरी स्प्रैट कितने साल की हैं? वे आमिर से कितनी छोटी हैं? गौरी स्प्रैट कितनी पढ़ी-लिखी हैं और वे करती क्या हैं? अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर तरह-तरह की जानकारी निकलकर सामने आ रही है, जो उनके फैन्स के मन में उठ रहे सवालों के जवाब दे रही है। आइए आपको बताते हैं गौरी स्प्रैट के बारे में कुछ बातें…

आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की उम्र

रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी स्प्रैट का जन्म 21 अगस्त 1978 को हुआ था। इस लिहाज से देखें तो वे अभी 46 साल की हैं। वहीं, 14 मार्च 1965 को पैदा हुए आमिर खान 60 साल के हो चुके हैं। यानी कि गौरी उम्र में आमिर खान से 14 साल छोटी हैं।

आमिर खान की GF गौरी स्प्रैट कितनी पढ़ी-लिखी?

गौरी स्प्रैट की पढ़ाई-लिखाई के बारे में पुख्ता जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स में उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़ी कुछ बातें जरूर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि गौरी की स्कूलिंग ऊटी के ब्लू माउंट स्कूल से हुई है। बाद में वे लंदन चली गईं। वहां की यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स से उन्होंने FdA स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी की पढ़ाई की।

आमिर खान की GF गौरी स्प्रैट की फैमिली में कौन?

गौरी स्प्रैट ने अपनी अब तक की जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा बेंगलुरु में बिताया है। उनके पिता तमिल हैं और मां आयरिश। गौरी के दादा फ्रीडम फाइटर रहे हैं। गौरी का 6 साल का बेटा भी है।

गौरी स्प्रैट मुंबई में क्या करती हैं?

बताया जाता है कि गौरी की मां रीटा स्प्रैट बेंगलुरु में एक फेमस सलून चलाती थीं। अब यही काम मुंबई में गौरी कर रही हैं। वे यहां बीब्लंट नाम से सलून चलाती हैं। बात अगर बॉलीवुड की करें तो गौरी की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। बताया जाता है कि गौरी ने आमिर खान की कुछ ही फ़िल्में देखी हैं, जिनमें 'लगान' और 'दंगल' शामिल हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा