Sitaare Zameen Par से पहले ये 9 विदेशी रीमेक बना चुके आमिर खान, जानिए कैसा रहा हाल

Published : Jun 23, 2025, 06:20 AM IST

आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' स्पैनिश फिल्म 'चैंपियंस' की हिंदी रीमेक है। वैसे आमिर पहले भी कई विदेशी फिल्मों की रीमेक में काम कर चुके हैं। नज़र डालिए उनकी ऐसी ही 8 फिल्मों पर...

PREV
19

1. दिल है के मानता नहीं

1991 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। आमिर खान के साथ पूजा भट्ट का इसमें अहम् रोल था। यह फिल्म 1934 में रिलीज हुई 'इट हैपंड वन नाइट' का एडॉप्शन थी।

29

2.जो जीता वही सिकंदर

मंसूर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1979 में आई हॉलीवुड फिल्म 'ब्रेकिंग अवे' की हिंदी रीमेक थी। 1992 में रिलीज हुई आमिर खान और आयशा जुल्का स्टारर यह फिल्म हिट रही थी।

39

3.हम हैं राही प्यार के

1993 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। आमिर खान के साथ जूही चावला की इसमें अहम् भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म हाउस बोट की अनऑफिशियल रीमेक थी।

49

4.बाज़ी

आमिर खान और ममता कुलकर्णी स्टारर यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया था और यह 1988 की कल्ट क्लासिक हॉलीवुड की फिल्म 'डाय हार्ड' से प्रेरित थी।

59

5.आतंक ही आतंक

दिलीप शंकर के निर्देशन वाली इस फिल्म में आमिर खान, रजनीकांत और जूही चावला की अहम् भूमिका है। 1995 की यह डिजास्टर फिल्म 1972 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द गॉडफादर' की हिंदी रीमेक थी।

69

6.अकेले हम अकेले तुम

1995 की यह फिल्म 1979 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'Kramer Vs Kramer' की अनऑफिशियल रीमेक थी। आमिर खान-मनीषा कोइराला स्टारर यह एवरेज फिल्म मंसूर खान ने निर्देशित की थी।

79

7.गुलाम

विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म वैसे तो 1988 में आई बॉलीवुड फिल्म 'कब्ज़ा' की रीमेक थी। लेकिन ओरिजिनल फिल्म 1954 की हॉलीवुड फिल्म 'ऑन द वाटरफ्रंट' की कॉपी थी। आमिर खान, रानी मुखर्जी और जैकी श्रॉफ स्टारर 'गुलाम' हिट रही थी। यह फिल्म 1998 को रिलीज हुई थी।

89

8.मन

1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान और मनीषा कोइराला की अहम् भूमिका थी। फिल्म ने एवरेज प्रदर्शन किया था। इंदर कुमार निर्देशित यह फिल्म हॉलीवुड की 'एन अफेयर ऑफ़ रिमेम्बर' की रीमेक थी।

99

9. लाल सिंह चड्ढा 

अद्वैत चन्दन के निर्देशन वाली यह फिल्म फ्लॉप रही थी। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर दिखी थीं। यह फिल्म 1994 में आई  हॉलीवुड मूवी ‘फारेस्ट गंप’ की रीमेक थी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories