Chapter 2 शो में आमिर खान ने पहली बार खोले जिंदगी के कई राज

रिया चक्रवर्ती के टॉक शो 'मेरा चैप्टर 2' में आमिर खान ने अपने जीवन के अनुभव, फिल्में और थेरेपी पर खुलकर बात की। प्रोमो में आमिर भावुक होते हुए भी नजर आ रहे हैं।

मुंबई: रिया चक्रवर्ती के टॉक शो 'मेरा चैप्टर 2' का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। इस बार रिया के टॉक शो में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान मेहमान बनकर पहुंचे हैं। प्रोमो में दोनों के बीच ज़िंदगी के अनुभवों पर गहरी बातचीत होती दिख रही है।

प्रोमो में आमिर और रिया सुपरस्टारडम, फिल्में, थेरेपी और दुखों से उबरने जैसे विषयों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। रिया के शो की पहली मेहमान पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन थीं। आमिर इस शो के दूसरे मेहमान हैं।

Latest Videos

प्रोमो की शुरुआत में रिया, आमिर के लुक की तारीफ करती हैं। इस पर आमिर कहते हैं कि ऋतिक रोशन, सलमान खान और शाहरुख खान हैंडसम हैं, मैं नहीं। रिया कहती हैं कि आप भी हैं। इस पर आमिर कहते हैं कि लोग उनके फैशन सेंस का मज़ाक उड़ाते हैं। रिया कहती हैं कि उन्हें आमिर स्टाइलिश नहीं लगते। 

प्रोमो में आमिर कुछ कहते हुए भावुक भी हो जाते हैं। वे कहते हैं, “वहीं से मेरा दूसरा चैप्टर शुरू हुआ…”। एक जगह आमिर, रिया की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई है। जब आमिर कहते हैं कि वे फिल्मों से दूर जाना चाहते हैं, तो रिया मजाक में कहती हैं कि आमिर का चेकअप करवाना पड़ेगा। प्रोमो में आमिर थेरेपी लेने और उससे मिली सीख के बारे में भी बात करते हैं। 

यह एपिसोड 23 अगस्त को रिया चक्रवर्ती के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। पिछले एपिसोड में सुष्मिता सेन ने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए थे, जो बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम