'सितारे ज़मीन पर' Vs 'मां' Vs 'कन्नप्पा' के डायरेक्टर और स्टार कास्ट
'सितारे ज़मीन पर' का निर्देशन आर.एस.प्रसन्ना ने किया और आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा की इसमें अहम् भूमिका है। 'मां' का डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है रोनित रॉय इस फिल्म में काजोल के साथ दिखाई दे रहे हैं। 'कन्नप्पा' दिर्क्टोर मुकेश कुमार सिंह की फिल्म है, जिसमें विष्णु मांचू के अलावा अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहनलाल जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं।