Aamir Khan Spotted With Ex Wife. आमिर खान वैसे तो अपनी दोनों पत्नियों से तलाक ले चुके हैं, लेकिन दोनों के साथ अभी भी उनका रिश्ता कायम है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात आमिर खान (Aamir Khan) अपनी एक्स पत्नी रीना दत्ता के साथ स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे। दोनों का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों ने आमिर की एक्स पत्नी को देखते हु कहा- ये तो अम्मी लग रही है। एक ने पूछा- आखिर आमिर की दोनों एक्स पत्नियां अपने बाल छोटे क्यों रखती हैं। एक ने कहा- आमिर खान को छोटे बाल वाली औरतें ही पसंद हैं। एक बोला- अमीर खान का टेस्ट इतना खराब क्यों है दोनों पत्नी सैम दिखती हैं। एक बोला- एक्स वाइफ से इतना प्यार है तो छोड़ा क्यों। एक अन्य बोला- असफलता लोगों को करीब लाती है। आपको बता दें कि आमिर की बेटी आयरा खान शादी करने जा रही है। उनकी शादी 3 जनवरी को नूपुर शिखरे से होगी और वेडिंग फंक्शन उदयपुर, राजस्थान में होंगे।