
Aamir Khan Spotted With Girlfriend Gauri Spratt: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान मंगलवार को मुंबई में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ स्पॉट हुए। यह पहला मौक़ा था. जब अपना रिश्ता कन्फर्म करने के बाद 60 साल के आमिर पब्लिकली गौरी के साथ दिखे थे। मुंबई में पैपराजी ने उनकी तस्वीरें और वीडियो क्लिक किए और सोशल मीडिया पर इन्हें अपलोड कर दिया। आमिर और गौरी के इस पब्लिक अपीयरेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं। खासकर आमिर खान को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है।
आमिर खान का गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पहले आमिर खान एक बिल्डिंग से बाहर निकलते हैं और पैपराजी को देखकर मुस्कराते हैं। इसके बाद वे कुछ देर गौरी का इंतजार करते हैं और फिर उनके आते ही उन्हें कार में बैठाकर वहां से रवाना हो जाते हैं।
आमिर खान और गौरी स्प्रैट का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स मिस्टर परफेक्शनिस्ट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "आमिर भाई कब रुकोगे?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कितनी शादी करोगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट?" एक यूजर ने लिखा है, "कल बेटी इसीलिए रो रही थी। प्रॉपर्टी में और कितने हिस्से होंगे बोलकर?" एक यूजर का कमेंट है, "आमिर को गौरी मिल गई। शाहरुख़ खान की तो है ही गौरी। लेकिन सलमान को कब मिलेगी गौरी?"
आमिर खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाने से एक दिन पहले ही गौरी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि वे 18 महीने से गौरी के साथ रिश्ते में हैं। आमिर ने यह भी माना था कि वे 25 साल पहले गौरी से पहली बार मिले थे। लेकिन बीच में उनका संपर्क टूट गया था।
आमिर खान की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे बेटा जुनैद खान और बेटी आयरा खान हैं।2002 में उनका तलाक हो गया। आमिर की दूसरी शादी 2005 में किरण राव से हुई थी, जिनसे उनका बेटा आज़ाद राव खान है। 2021 में किरण से उनका सेपरेशन हो गया। हालांकि, उन्होंने फैसला किया था कि वे बेटे के लिए को-पैरेंट्स बनकर रहेंगे।