
Aamir Khan Upcoming Movie Sitaare Zameen Par: आमिर खान की बड़े पर्दे पर वापसी का इंतज़ार कर रहे उनके फैन्स के लिए खुशखबरी है। उनकी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है। इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और इसके साथ लिखा है, "एक फिल्म जो प्यार, हंसी और खुशहाली' का जश्न मनाती है।" इस फिल्म की टैगलाइन है, "सबका अपना-अपना नार्मल।" जिसे पोस्टर शेयर करते हुए हैशटैग किया गया है। साथ ही बताया गया है कि यह फिल्म 10 जून को रिलीज होगी।
'सितारे ज़मीन पर' के पहले पोस्टर में आमिर खान तो नज़र आ रही हैं, उनके साथ वो 10 आर्टिस्ट भी दिख रहे हैं, जिन्हें आमिर इस फिल्म से लॉन्च कर रहे हैं। बैकग्राउंड में बास्केट बॉल की बास्केट, बॉल और स्टार्स दिखाई दे रहे हैं। डेब्यू कर रहे कलाकर जहां विक्ट्री साइन दिखा रहे हैं तो वहीं आमिर को उनके आगे स्टूल पर बॉल लिए बैठा देखा जा सकता है। आमिर के गले में सीटी नज़र आ रही है, जो यह बता रही है कि वे इस फिल्म में बास्केट बॉल कोच के रोल में नज़र आएंगे।
'सितारे ज़मीन पर' का पोस्टर देखकर आमिर खान के फैन्स बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "तारे ज़मीन पर इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसे देखकर मैं रो पड़ी थी। ज़ल्दी ही दूसरी होने वाली है।" एक यूजर का कमेंट है, "दिन की सबसे अच्छी खबर।" एक यूजर ने लिखा है, "इंतज़ार नहीं कर सकते।" एक यूजर का कमेंट है, "यह यकीनन 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी।"
'सितारे ज़मीन पर' 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' की सीक्वल है। पहले पार्ट का निर्देशन खुद आमिर खान ने अमोल गुप्ते के साथ मिलकर किया था, जबकि 'सितारे ज़मीन पर' के डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना हैं। फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा भी अहम् रोल में नज़र आएंगी। आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।