
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें काफी तेजी से उड़ रही हैं। पिछले महीने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे। इसके बाद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर तलाक का एक पोस्ट लाइक किया, जिसके बाद ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं। इसके बाद उनका एक डीप फेक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वो ऐश्वर्या राय से तलाक की घोषणा कर रहे थे। हालांकि, अब अभिषेक ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है।
अभिषेक बच्चन ने क्यों दिखाई इंगेजमेंट रिंग?
अभिषेक बच्चन इन दिनों पेरिस में चल रहे 2024 ओलंपिक में हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन से ऐश्वर्या संग अपने तलाक के रूमर्स के बारे में पूछा गया, तो अभिषेक ने अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाते हुए कहा, 'मुझे इस बारे में आपसे कुछ भी नहीं कहना है। दुख की बात है कि आप सभी ने पूरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। मैं समझता हूं, आप ऐसा क्यों करते हैं। आपको कुछ स्टोरीज फाइल करनी होंगी। यह ठीक है, हम सेलिब्रिटी हैं, हमें इसे लेना होगा। पर मैं अभी भी शादीशुदा हूं, सॉरी।'
अभिषेक-ऐश्वर्या का वर्कफ्रंट
अभिषेक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो गए हैं. इनकी एक बेटी आराध्या है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक को आखिरी बार 2023 की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'घूमर' में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म भारत में 5 करोड़ रुपए से भी कम कर पाई थी। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार 2023 में ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' में देखा गया था। मणिरत्नम निर्देशित इस फिल्म ने दुनिया भर में 345 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
और पढ़ें..
ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने सबके मुंह पर लगाया ताला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।