
अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'कालीधर लापता' 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस बीच वे इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में इसी सिलसिले में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें बेटी आराध्या की परवरिश के लिए पत्नी ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ़ की। अभिषेक ने मां के रूप में ऐश्वर्या के डेडिकेशन की तारीफ़ की तो वहीं बेटी आराध्या के संस्कारों पर भी ख़ुशी जताई है। उन्होंने यह खुलासा भी किया कि उनकी बेटी के पास फोन नहीं है और ना ही वह सोशल मीडिया पर है।
अभिषेक बच्चन ने नयनदीप दीक्षित के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, "मैं हर चीज के लिए उसकी (आराध्या) मां को क्रेडिट देता हूं। मेरे पास बाहर जाने और फ़िल्में करने की आजादी है। लेकिन ऐश्वर्या पर आराध्या की भारी भरकम जिम्मेदारी है। वह अद्भुत और निस्वार्थ है। मुझे यह आश्चर्यजनक लगता है। आमतौर पर मांओं की तरह मुझे नहीं लगता कि पिताओं के पास इतना कुछ करने की क्षमता होती है। शायद हम अलग तरह से बने होते हैं। हम बाहर जाने के बारे में ज्यादा सोचते हैं। हमें कुछ करना होता है। हमें काम करना होता है। हम गोल ओरिएंटेड होते हैं। और यह कहने में सक्षम होना कि 'नहीं, ये मेरी बच्ची है और मेरे लिए यह मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है', मुझे लगता है कि यह अद्भुत है, यह एक उपहार है। शायद इसलिए हमारे सबसे भरोसेमंद लोग मांएं हैं। इसलिए आराध्या के लिए पूरा क्रेडिट ऐश्वर्या को जाता है।"
अभिषेक बच्चन ने इस बात भी रोशनी डाली कि आराध्या की परवरिश कितनी स्ट्रॉन्ग वैल्यूज के साथ हुई है। वे कहते हैं, “वह किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है। उसके पास फोन भी नहीं है। मुझे लगता है कि उसकी परवरिश बेहद कर्तव्यनिष्ठ लड़की के तौर पर हुई है। और मुझे लगता है कि यह उसके व्यक्तिगत गुणों का सबूत भी है। वह जैसी है, वैसी रहती है और एक अद्भुत छोटी लड़की बन रही है। वह परिवार का गर्व है और आनंद है। इसलिए हां, हम धन्य हैं। और आखिर में यह खुशहाली खुश और स्वस्थ परिवार में आ रही है, यह बहुत महत्वपूर्ण है।” अभिषेक बच्चन की मानें तो आराध्या आज की तारीफ़ में अपनी मां ऐश्वर्या राय से लंबी हो गई हैं। उन्होंने कहा, "वह मेरी बांह में फिट हो जाती थी। आज आराध्या ऐश्वर्या से लंबी है।"
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 2007 में हुई थी। इसके लगभग 4 साल बाद 16 नवम्बर 2011 को उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। आराध्या अब 13 साल की हो चुकी हैं। वे मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।