बेटी राशा के ग्रेजुएट होने पर रवीना टंडन ने लिखा स्पेशल नोट, शेयर की अनसीन PHOTOS

रवीना टंडन की बेटी राशा ने हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया कि उनकी बेटी राशा थडानी ने हाल ही में हाई स्कूल में ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। रवीना ने इस पोस्ट में राशा की कुछ अनसीन फोटोज शेयर कर बेटी के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है। राशा ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की।

 

रवीना टंडन ने शेयर की बेटी के ग्रेजुएशन डे की फोटो

रवीना टंडन ने ग्रेजुएशन की फोटोज के साथ राशा के बचपन की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'समय बीतता है...यह सच है!' रवीना से पहले राशा ने भी सोशल मीडिया पर अपने ग्रेजुएशन डे की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज में वो अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। राशा ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा था, ‘ग्रेजुएशन डे।’

 

लोग दे रहे राशा को बधाइयां

अब रवीना और राशा के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। जहां विक्रांत मैसी ने लिखा, 'बहुत-बहुत शुभकामनाएं'। संजय कपूर ने लिखा, 'बधाई हो।' वहीं नीलम कोठारी ने लिखा, 'कांग्रेचुलेशन्स'।

राशा जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड डेब्यू

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि राशा जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। कहा जा रहा था कि वो 'काई पो छे' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर की अपकमिंग एक्शन एडवेंचर फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन भी इस फिल्म से फिल्मों में एंट्री करने जा रहे हैं। हालांकि इस खबर पर न ही राशा ने और न ही अमान की तरफ से किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया है। आपको बता दें रवीना ने 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं- राशा और रणबीर। शादी से पहले एक्ट्रेस ने दो लड़कियों पूजा और छाया को गोद लिया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!