अक्षय कुमार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बैग की आँख झपक रही हैं। अब अक्षय के इस बैग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनका बैग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। दरअसल एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार ब्लू जॉगर्स और ब्लैक टी-शर्ट में में नजर आए। इस दौरान उनके पास एक यूनिक बैग था, जिसकी पलक बार-बार झपक रही थी। अक्षय का ये बैग सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
अब खिलाड़ी कुमार के इस बैग को देखने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। जहां एक ने कहा, 'अगर पैसा हो तो क्या कुछ नहीं कर सकते'। वहीं दूसरे ने कहा, 'इसी लिए तो अक्षय कुमार सबसे अलग हैं।' आपको बता दें अक्षय के इस बैग की कीमत 16000 रूपए बताई जा रही है। आपको बता दें अक्षय कुमार जल्द ही 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'ओह माय गॉड 2' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।