सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। उनके इस लुक को देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हेमा मालिनी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो लाइट ग्रीन कलर के फ्लोरल सूट में नजर आईं। हेमा को देखकर कोई यह नहीं कह सकता है कि उनकी उम्र 74 साल है। इस दौरान वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। इस दौरान वो मुस्कुराती हुई नजर आईं, जिसे देख उनके फैंस उनपर फिदा हो गए। अब सोशल मीडिया पर हेमा का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'हेमा मालिनी आज भी वैसे ही दिखती हैं, जैसे वो 25 साल पहले दिखती थीं।' दूसरे ने लिखा, 'हेमा मालिनी बहुत डाउन टू अर्थ हैं। इस समय भी वो बहुत सिंपल दिख रही हैं।' वहीं हेमा के कुछ फैंस उनसे फिल्मों में वापसी करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें हेमा मालिनी को आखिरी बार 2020 की फिल्म 'शिमला मिर्ची' में देखा गया था। इस फिल्म में फैंस ने उनके रोल को खूब पसंद किया था।
और पढ़ें..